8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Birthday Special:गर्लफ्रेंड के पीठ पीछे जैकी श्रॉफ करते थे 13 साल छोटी लड़की को डेट, लेटर के ​जरिए लड़की ने खोली थी उनकी पोल

जैकी ने अपने कॅरियर के शुरुआत में मॉडलिंग की है। इसी दौरान उनपर एक्टर देव आनंद की नजर पड़ी और...

2 min read
Google source verification
Jackie Shroff

Jackie Shroff

बॉलीवुड में जग्गू दादा के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता Jackie Shroff आज अपना 62वां Birthday मना रहे हैं। जैकी का जन्म 1 फरवरी, 1957 को लातूर (महाराष्ट्र) में हुआ था। जग्गू दादा एक गुजराती परिवार से हैं। उनका पूरा नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है। उनके पिता का नाम काकाबाई हरिभाई श्रॉफ और माता का नाम हुरुनिसा था जो तुर्की की रहने वाली थीं। बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी कॅरियर में लगभग 200 फिल्में की हैं। चॉल में अपना बचपन गुजारने वाले जैकी जितना अपनी फिल्मों को लिए जाने जाते हैं। उतना ही उनकी लवस्टोरी भी मशहूर है। तो आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है...

13 साल की लड़की से हुआ था प्यार:
जैकी श्रॉफ की पर्सनल लाइफ काफी स्ट्रगल भरी रही है। लेकिन उनकी लव लाइफ काफी इंट्रेस्टिंग है। जैकी को आयशा से जब प्यार हुआ था तब वह महज 13 साल की थीं। जैकी श्रॉफ को आयशा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। बता दें कि जिस वक्त उन्हें आयशा से प्यार हुआ उस वक्त जैकी पहले से ही रिलेशनशिप में थे। उनकी गर्लफ्रेंड पढ़ाई के लिए अमरीका गई हुई थी। इसके बाद आयशा ने लैटर लिखकर जैकी की गर्लफ्रेंड को सारी बात बताई। कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1987 में शादी कर ली।

इस फिल्म ने बनाया सुपरस्टार:
ये बात कम लोग ही जानते हैं कि जैकी ने अपने कॅरियर के शुरुआत में मॉडलिंग की है। इसी दौरान उनपर एक्टर देव आनंद की नजर पड़ी और उन्होंने जैकी को अपनी फिल्म 'स्वामी दादा' में रोल दिया था। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' में काम किया। ये फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कमाल दिखाया।