
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की धर्मपत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) का आज जन्मदिन है। जया आज 71 बरस की हो गई हैं। अमिताभ और जया ने साल 1973 में शादी की थी। दोनों की शादी का एक किस्सा बेहद ही दिलचस्प है जिसे खुद बिग बी ने शेयर किया है। आइए जानते हैं उसके बारे में...
अपनी शादी से जुड़े दिलचस्प वाक्ये का जिक्र अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 'जी कैफे' के कोमल नाहाटा के शो 'स्टारी नाइट्स 2' में किया था। इस दौरान बिग बी के साथ प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शो में आर. बाल्की भी मौजूद थे। इस शो में उन्होंने अपनी जिंदगी, कॅरियर और विवाहित जिंदगी के बारे में कई राज खोले था। अमिताभ ने बताया, 'जया और मैं 'जंजीर' फिल्म पर काम कर रहे थे। सारी टीम ने फैसला लिया कि अगर फिल्म सफल होगी तो हम लोग लंदन छुट्टियों पर जाएंगे। मैंने ये बात अपने पापा को बताया तो उन्होंने पूछा कि मेरे साथ और कौन-कौन जा रहा है। जया का नाम सुनते ही उन्होंने कहा कि बिना शादी किए मैं तुम्हें उसके साथ लंदन नहीं जाने दूंगा। मैंने कहा ठीक है, हम कल ही शादी कर लेते हैं। फिर क्या था हमने जल्द ही सब कुछ ऑर्गेनाइज किया और अगले ही दिन शादी कर लंदन के लिए निकल गए।'
वहीं आर. बाल्की ने भी अमिताभ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया, 'मुझे याद है जब मैं उनके जन्मदिन पर गया था। मेरे पास कोई गिफ्ट नहीं था। मैं यही सोचता रहा कि मैं उन्हें क्या गिफ्ट दे सकता हूं। तभी मुझे एक आइडिया आया और मैंने उनके काम में फुसफुसा दिया। मैंने कहा कि यह आइडिया है कि आपकी आवाज होगी और किसी और का चेहरा।' इसी आइडिये के तहत 'शमिताभ' फिल्म बनी। जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ साउथ सुपरस्टार धानुष मुख्य किरदार में थे।
Updated on:
09 Apr 2019 04:31 pm
Published on:
09 Apr 2019 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
