29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ और रेखा के अफेयर को लेकर जब जया से पूछा गया था सच, एक्ट्रेस ने कहा-वह आजकल कहीं और ही…

Jaya Bachchan ने कहा था, 'अगर वह मुझे छोड़कर जाते हैं तो वह कभी मेरे थे ही नहीं।'

2 min read
Google source verification
Jaya Bachchan

Jaya Bachchan

बॉलीवुड ( Bollywood ) में जब भी किसी के अफेयर का जिक्र होता है तो सबसे पहले एक ही नाम सामने आता है और वो नाम है महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और रेखा ( Rekha ) का। दोनों का अफेयर लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। यहां तक की जया बच्चन ( Jaya Bachchan ) से शादी के बाद भी अमिताभ और रेखा के बीच अफेयर की खबरें चर्चा में रही थीं। वहीं एक बार जब मीडिया ने जया बच्चन से अमिताभ और रेखा के अफेयर का सच पूछा तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया था। आज जया बच्चन ( Jaya Bachchan birthday ) का जन्मदिन है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या जवाब दिया था...

जया ने रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर पर अपना रिएक्शन दिया था। जया ने कहा, 'वह अच्छे इंसान हैं। 'मैं एक ऐसे परिवार के साथ जुड़ी हूं जो रिश्ते निभाने में यकीन रखता है। बात चाहे जितनी ही बड़ी क्यों न हो हमें अपना आपा नहीं खोना चाहिए। वहीं अगर वह मुझे छोड़कर जाते हैं तो वह कभी मेरे थे ही नहीं।'

इसके बाद जया ये पूछा गया की अपने पति के अफेयर की खबरों से आप परेशान हुई थीं? इस पर जया कहती हैं, 'जैसे की हम एक इंसान हैं और कोई भी अच्छी और बुरी चीज पर हमारा रिएक्ट करना बनता है। हमें एक बार फिर से सारी चीजें पता कर लेना जरूरी है। समय हर जख्म भर देता है। अगर हम दुखी हैं तो दुखी हैं और खुश हैं तो खुश हैं।' इसके साथ ही रेखा और अमिताभ के अफेयर की सच्चाई पूछने पर जया ने कहा, 'ये सच ही होगा। वो आजकल कहीं और हैं। एक कपल के तौर पर दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। अमिताभ का नाम उनकी कई को-स्टार्स के साथ जुड़ा है। अगर सबके साथ ये सच होता तो हमारी जिंदगी नर्क हो जाती।'