29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘टाइगर श्रॅाफ’ नहीं है इस एक्टर का असली नाम, जानें मशहूर स्टार से जुड़ी ये 5 सीक्रेट बातें…

Tiger Shroff आज अपना 29वां Birthday मना रहे हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 02, 2019

Happy Birthday Tiger Shroff: Top 5 Unknown Facts

Happy Birthday Tiger Shroff: Top 5 Unknown Facts

बॅालीवुड के मशहूर स्टार Tiger Shroff आज अपना 29वां Birthday मना रहे हैं। डांस और फिटनेस के सरताज टाइगर आज देश के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। जैकी श्रॅाफ के बेटे टाइगर जल्द ही फिल्म 'Student of the year 2' में नजर आने वाले हैं। तो उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं टाइगर से जुड़ी दिलचस्प बातें...

1. टाइगर श्रॅाफ का असली नाम जय हेमंत श्रॅाफ है। जैकी श्रॅाफ ने उनका नाम टाइगर रखा था क्योंकि बचपन में टाइगर एक 'टाइगर' की तरह सभी को काटते थे।

2. टाइगर को सिर्फ एक बात का गम सताता है की वह अपने पिता जैकी श्रॅाफ से लंबे नहीं हो पाए।

3. टाइगर हमेशा ऋतिक रोशन को अपना आइडल बताते हैं। लेकिन मन ही मन वह एक्टर आमिर खान के दीवाने हैं। एक पुराने इंटरव्यू में टाइगर ने बताया था,' आमिर न सिर्फ देश के सुपरस्टार हैं बल्कि वह दिल के भी एक बहुत अच्छे इंसान हैं।'

4. क्या आप जानते हैं फिल्म 'धूम 3' में फिट बॅाडी बनाने के लिए आमिर खान ने टाइगर श्रॅाफ की मदद ली थी।

5. आमिर खान भी टाइगर के काम को बेहद पसंद करते थे। वह टाइगर को अपनी फिल्म से लॅान्च करना चाहते थे। लेकिन इससे पहले ही 'Heropanti' फिल्म रिलीज हो गई।