14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं बनाया इस एक्ट्रेस ने, वजह है इंडियन लड़कों की ये हरकत

वाणी कपूर की कहानी अलग है। उनका कहना है कि उन्होंने स्कूली दिनों में किसी लड़के को ब्वॉयफ्रेंड नहीं बनाया। वाणी ने इसके पीछे जो वजह बताई वह

2 min read
Google source verification
Vaani Kapoor

Vaani Kapoor

मुंबई। स्कूल टाइम में किसी के प्रति आकर्षण होना आम बात है। हर स्टार के पास स्कूल टाइम की पसंद की कहानी होती है। कई स्टार्स ने इसके खुलासे भी किए हैं। लेकिन एक्ट्रेस वाणी कपूर ( VAani Kapoor ) की कहानी अलग है। उनका कहना है कि उन्होंने स्कूली दिनों में किसी लड़के को ब्वॉयफ्रेंड नहीं बनाया। वाणी ने इसके पीछे जो वजह बताई वह भी मजेदार है। वाणी कपूर अपना जन्मदिन ( Vaani Kapoor Birthday ) 23 अगस्त को मनाएंगी। आइए इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें:

स्कूल टाइम में नहीं बनाया बॉयफ्रेंड
वाणी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनका स्कूली दिनों में कोई ब्वॉयफ्रेंड था। इस पर वाणी ने बताया , 'मैं हंसती थी जब कोई कपल आपस में प्यार जताता था। मुझे पता था कि जैसे ही वे स्कूल छोड़ेंगे, एक दूसरे को याद भी नहीं करेंगे। मुझे ये भी पता था कि मेरा भी आकर्षण एक दिन चला जाएगा। मैं लम्बे रिश्ते यानी कि शादी के बारे में सोचती थी। मुझे नहीं पता कि इंडियन लड़कों को क्या हो गया है। वे भ्रमित हैं। अपने पार्टनर्स से धोखा करना आम बात है। इससे मुझे डर लगता है। मैं केवल इस लिए किसी को डेट नहीं करना चाहती हूं। फिलहाल में हॉलीवुड स्टार ब्रेडली कूपर के बारे में सपने देखती हूं।'

'शुद्ध देसी रोमांस' का आॅडिशन था अजीब

वाणी बताती हैं कि यशराज की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए आॅडिशन बेहद अजीब था। उन्हें कॉस्टिंग डॉयरेक्टर के साथ रेस्त्रां और सैलून में जाना होता था। वहां बिना प्लान किए कुछ करना पड़ता था। ये मौके पर जाकर टेस्ट देना जैसा था। शुरूआत में ये सब उन्हें अजीब लगा। लेकिन उन्हें लगा कि जब वह भीड़ के सामने ऐसा नहीं कर पाएंगी तो स्क्रीन पर कैसे हो पाएगा। इससे मुझे अपनी हिचक को दूर करने का मौका मिला। पब्लिक में किए गए ये टेस्ट निर्देशक मनीष शर्मा और आदित्य चोपड़ा को भेजे गए। निर्देशकों को ये पसंद आए और उन्हें फिल्म के लिए सलेक्ट कर लिया गया।

दो फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार वाणी

वाणी कपूर ने हाल ही में परफेक्ट बिकिनी बॉडी बनाई है। वाणी के अनुसार उन्हें बॉडी की ये शेप बनाने के लिए 10 सप्ताह का समय लगा। जल्द ही वाणी टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन स्टारर अपकमिंग मूवी 'वॉर' ( War Movie ) में दिखाई देंगी। इसके अलावा रणवीर कपूर के साथ 'शमशेरा' मूवी ( Shamshera Movie ) की शूटिंग इन दिनों जारी है। दोनों मूवीज वाणी के कॅरियर के लिए बेहद खास हैं।