28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पांड्या ने घरवालों से छिपाई थी अपनी सगाई की बात, पता चला तो ऐसा था रिएक्शन

इन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई की। यहां तक की हार्दिक के घरवालों को भी इसके बारे में पता नहीं था।

2 min read
Google source verification
hardik pandya

hardik pandya

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने साल 2020 की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। उन्होंने सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविक के साथ सगाई कर ली है। इनकी सगाई की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कपल ने सगाई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई की। यहां तक की हार्दिक के घरवालों को भी इसके बारे में पता नहीं था।

हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या ने बताया कि सगाई की खबर सुनकर वह हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा,'नताशा बहुत अच्छी लड़की है और हम मुंबई में कई मौकों पर उससे मिल चुके हैं। हम जानते थे कि दोनों दुबई छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, लेकिन दोनों सगाई कर लेंगे, इसके बारे में हमें कुछ भी नहीं पता था। इस खबर ने हमें हैरान कर दिया था। दोनों की सगाई होने के बाद हमें इसके बारे में पता चला था।’ साथ ही उन्होंने कहा कि शादी की तारीख जल्द तय की जाएगी।

बता दें कि हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और विडियोज शेयर करते हुए अपने और नताशा की सगाई की बात पब्लिक की थी। इसमें वे नताशा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा,'मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।' 01.01.2020 #engaged।’