9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरनाज संधू से ट्रोलर्स ने कहा ‘खूबसूरत चेहरे की वजह से जीता अवॉर्ड’, मिस यूनिवर्स ने दिया ऐसा जवाब…

हरनाज संधू ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिनका कहना था कि मिस यूनिवर्स 2021 टाइटल उन्हें 'खूबसूरत चेहरा' होने के कारण मिला है

2 min read
Google source verification
harnaaz sandhu

भारत की शान हरनाज संधू ने 13 दिसंबर को इतिहास रचा था। हरियाणा की हरनाज संधू ने 80 देशों के प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर भारत को 21 साल बाद गौरवशाली ताज वापिस दिलवाया हैं। उनसे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्त ने यह अवॉर्ड जीता था। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने के बाद उन्हें कई ब्रांड साइन करना चाहते हैं। तो वही मीडिया उनके बारे में सब कुछ जानना चहती है। हाल ही में हरनाज संधू ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिनका कहना था कि मिस यूनिवर्स 2021 टाइटल उन्हें 'खूबसूरत चेहरा' होने के कारण मिला है। यह सुनकर हरनाज कैसे चुप रह सकती थी इस पर हरनाज ने ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया...

दरअसल, ऐसे कई लोग हैं जो कहते हैं कि हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब सिर्फ अपनी खूबसूरती की वजह से जीता है। इस पर मिस यूनिवर्स ने कहा कि यह क्राउन जीतने के लिए काफी मेहनत और प्रयास करने पड़ते हैं। हरनाज ने अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लिया है। हरनाज ने आगे कहा, “यह जीत एक ओलंपिक की तरह है। जब हम देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी की सराहना करते हैं, तो हम सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना क्यों नहीं कर सकते? हालांकि, मानसिकता बदल रही है, और मैं पहले से ही काफी रूढ़ियों को तोड़कर खुश हूं।"

हरनाज फिल्म इंडस्ट्री के स्टीरियोटाइप्स को भी तोड़ना चाहती हैं। वह कहती हैं कि "मैं एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती। मैं उनमें से एक बनना चाहती हूं जो बहुत प्रभावशाली हैं, और जो मजबूत कैरेक्टर को चुनकर, बुद्धिमान और प्रेरणादायक बनकर रूढ़ियों को तोड़ती हैं।”

यह भी पढ़ें- इस अभिनेत्री से एक तरफा प्यार करते थे करण जौहर,अभिनेत्री की मूंछों पर आ गया था दिल

उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि वह अपनी बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका निभाना चाहती हैं। मीडिया घरानों के साथ अपनी पहले की बातचीत में, उसने हमेशा खुलासा किया है कि PeeCee उसकी प्रेरणा है क्योंकि अभिनेत्री ने अपने अभिनय, कौशल और गायन प्रतिभा के साथ अपना ब्रांड बनाया है। हरनाज भी उनके नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं और देश को गौरवान्वित करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार इस अभिनेत्री के साथ रोमांटिक डेट पर जाना चाहते थे, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश