11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक एक्ट्रेस Mawra Hocane ने भारत को कहा कायर तो हर्षवर्धन ने सुनाई खरी-खोटी, अब डायरेक्टर ने भी किया ये बड़ा ऐलान

Mawra Hocane Pakistani Actress: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक्ट्रेस मावरा होकेन से अब उनके को-स्टार हर्षवर्धन राणे के बाद डायरेक्टर भी नाराज हो गए हैं।

3 min read
Google source verification
Harshvardhan Rane angry sanam teri kasam Mawra Hocane

हर्षवर्धन राणे ने साधा पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन पर निशाना

Mawra Hocane Pakistani Actress: भारत और पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जहां एक तरफ सीजफायर का ऐलान हुआ है वहीं, पाकिस्तानी स्टार्स ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत को कायर बताने के लिए ट्रोल हो रहे हैं। यहां तक की इंडियन स्टार्स ने भी उनके साथ काम न करने का बड़ा फैसला ले लिया है। ‘सनम तेरी कसम’ के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मावरा होकेन के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। हर्षवर्धन का मावरा होकेन पर गुस्सा फूट पड़ा है दोनों स्टार्स के बीच तीखी बहस चल रही है। वहीं, हर्षवर्धन ने कहा है कि अगर मावरा 'सनम तेरी कसम' की तरह ही इसके दूसरे पार्ट’ का हिस्सा रहती हैं तो वो ये फिल्म नहीं करेंगे। मावरा ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब इसी बीच डायरेक्टर्स ने भी मावरा के साथ काम करने से मना कर दिया है।

मावरा होकेन ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत को कहा था कायर (Mawra Hocane Reaction Operation Sindoor)

बता दें, कुछ दिनों पहले मावरा ने ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करते हुए भारत के खिलाफ बयान दिया था। मावरा ने इसे कायरता हरकत करार दे दिया था, इसके बाद सोशल मीडिया पर मावरा को काफी ट्रोल भी किया गया था। हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि ‘सनम तेरी कसम 2’ में अगर पुरानी कास्ट होती है तो वो इस मूवी में काम नहीं करेंगे। हर्षवर्धन ने बिना मावरा का नाम लिए अपनी बात रखी थी। अब इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने भी पाकिस्तानी स्टार्स के साथ काम न करने का बड़ा ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

फिल्म डायरेक्टर्स ने भी पाक स्टार्स के साथ काम करने से किया मना (Sanam Teri Kasam Director)

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने कहा, “दशकों से सीमा पार आतंकवादियों की वजह से भारतीयों की जान जा रही है। इससे भी निराशाजनक बात ये है कि भारत में काम करके सम्मान पाने वाले पाकिस्तानी स्टार्स इस मुद्दे पर बेमतलब की बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं कुछ तो चुप्पी साधे बैठे हैं। हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं और भविष्य में कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। मैं अपनी सरकार के साथ हूं और इन पाकिस्तानियों को एक भी रुपया और हमारे समय का एक मिनट भी नहीं देना चाहिए।”

हर्षवर्धन राणे ने किया मावरा होकेन के साथ काम करने से मना (Harshvardhan Rane Post on Mawra Hocane)

बता दें, मावरा होकेन ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत को कायर कहा था। उन्होंने कहा था कि हमारे देश के बच्चे मर रहे हैं यह भारत की कायरतापूर्ण हरकत है। इसके जवाब में ही हर्षवर्धन ने मावरा के साथ काम न करने की बात कही थी और अब मावरा ने उनके एक्शन को पीआर स्टंट बताया। इसके जवाब में भी हर्षवर्धन ने मावरा को उल्टा जवाब देते हुए कहा, "यह एक तरह का पर्सनल अटैक मालूम हो रहा है। किस्मत से मुझे ऐसे हमलों को नजरअंदाज करना आता है, लेकिन मेरे देश की इज्जत पर हुए हमले को जरा भी बर्दाश्त नहीं कर पाता।"