22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॅार्न से कम नहीं है उर्वशी की फिल्म का ये ट्रेलर, बच्चों के साथ नहीं हैडफोन लगाकर देखें…

हाल में उर्वशी की फिल्म हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर लॅान्च हुआ है जिसे देख आप सभी के होश उड़ जाएंगे...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 27, 2018

hate story 4

hate story 4

बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अब आपको एक अलग ही अदांज में नजर आने वाली है। सनी लियोन, पूनम पांडे, जरीन खान इन सभी का आज हर कोई दीवाना है। लेकिन हाल में उर्वशी की फिल्म हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर लॅान्च हुआ है जिसे देख आप सभी के होश उड़ जाएंगे।

इस फिल्म में उर्वशी के अलावा करण वाही भी मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं। अगर ट्रेलर की बात करें तो फिल्म की पूरी कहानी २ भाईयों से जुड़ी है, जिन्हें उर्वशी एक के बाद एक अपने प्यार के जाल में फंसा लेती है।दो भाईयों में लड़ाई इतनी बड़ जाती है कि दोनों एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते हैं।

सलमान की इस फेमस एक्ट्रेस से भी हॉट है उर्वशी की हेट स्टोरी-4का पोस्टर

ट्रेलर में बोल्ड सीन्स की भरमार है। इस फिल्म को विशाल पंडया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में करण और उर्वशी के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन भी नजर आने वाली हैं और विवान भतेना भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे।

इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची उर्वशी, लोग बोले सही कपड़े तो पहना करो

WATCH VIDEO

बता दें, फिल्म में उर्वशी एक मॉडल का किरदार निभा रही हैं और करण फोटोग्राफर की भूमिका में हैं। साथ ही फिल्म में गुलशन ग्रोवर , करण वाही और विवान के पिता का किरदार निभा रहे हैं।ट्रेलर में एक सीन भी आता है जिसमें पिता कहते हैं कि,'मेरा एक बेटा जिस लड़की से शादी करना चाहता है मेरे दूसरे बेटे ने उस लड़की के साथ पहले ही सुहागरात मना चुका है।'

REVEALED: HATE STORY 4 में अब सुवरीन नहीं बल्कि ये MISS UNIVERSE करेंगी काम ...

बता दें, यह हेट स्टोरी सीरीज की चौथी फिल्म है, इससे पहले 'हेट स्टोरी' की अब तक सभी फिल्में हिट रही हैं। इस फिल्म से पहले उर्वशी ग्रेट ग्रांड मस्ती में नजर आईं थीं। यह फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी।