
युवराज की पत्नी को बॉलीवुड में नहीं मिला 'ढंग' का काम, अब आमिर की बेटी का 'नाटक' करने का तैयार
मुंबई। क्रिकेटर युवराज सिंह ( Yuvraj Singh ) की पत्नी हेजल कीच ( Hazel Keech ) आमिर खान ( Aamir Khan ) की बेटी इरा खान ( Ira Khan ) के प्ले में काम करेंगी। इस प्ले के साथ इरा भी निर्देशक के रूप में एंट्री करेंगी। हैजल ने लम्बे समय से फिल्मां में काम नहीं किया है। इसके पीछे की वजह भी बेहद गंभीर है।
एचटी को दिए इंटरव्यू में हेजल कीच ने बताया कि उसे बॉलीवुड से ऐसे रोल नहीं मिले जिसमें वह अपने टेलेंट को दिखा सके। इसके चलते एक्ट्रेस ने आगे फिल्मों में काम नहीं किया। हालांकि उनका कहना है कि अब विदेशी कलाकारों के लिए भारतीय होना, हिन्दी आना जैसी अड़चनें नहीं आती हैं। यहां ऐसे कई स्टार्स हैं जो विदेशी नागरिकता रखते हैं।
हेजल कीच जल्दी ही आमिर की बेटी इरा के प्ले 'Euripides’ Medea' में नजर आएंगी। इस बारे में हैजल ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग थियेटर से रही है और अब प्ले करने में ऐसा लगता है जैसे घर वापस आ गईं हों। इरा के बारे में उन्होंने कहा कि वह युवा है लेकिन जटिल चीजों को समझने का अच्छा अनुभव है। वह जटिल प्ले में भी नया और अलग अंदाज पेश करती हैं। ईरा का अपने आप पर इतना भरोसा प्रभावित करता है।
Published on:
16 Sept 2019 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
