8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवराज सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस Hazel Keech ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, कहा- जल्द नहीं आऊंगी

हेजल कीच ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी पोस्ट कर फैंस को दी जानकारी जल्द ना लौटने की बात कहकर बढ़ाई चिंता

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 04, 2021

Yuvraj Singh and Hazel keech

Yuvraj Singh and Hazel keech

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट किया जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया। हेजल ने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अब वो रियल दुनिया में जा रही हैं और लोगों से दूरी बनाने वाली हैं। दरअसल, हेजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और बताया कि लंबे समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने इसकी असल वजह भी बताई।

आयकर विभाग ने जब्त किए अनुराग-तापसी के फोन और लैपटॉप, 350 करोड़ रुपये की गड़बड़ी आई सामने

हेजल कीच ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा

हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मेरा फोन और मैं लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं। मुझे पता है कि ये कई लोगों को शॉक्ड कर देगा लेकिन कोई बात नहीं। कभी-कभी हमें ये याद करने की जरूरत होती है कि हम अकेले कैसे रह सकते हैं बजाय इसके कि एक दूसरे पर निर्भर रहें। और मैं सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूर जा रही हूं। मुझे रियल वर्ल्ड में जान के लिए गुड लक विश कीजिए। अगर आपके पास मेरा नंबर है तो मुझे मैसेज करने के बजाए कॉल करें। मैं अब बहुत जल्दी नहीं आऊंगी।

हेजल का पोस्ट देखकर फैंस हुए हैरान

हेजल का अचानक ये पोस्ट देखकर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ हैरान हैं तो कुछ उन्हें शांति में रहने के लिए गुड लक विश कर रहे हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले हेजल की प्रेग्नेंसी की खबर भी वायरल हो रही थी। हालांकि हेजल ने ऐसा फैसला अचानक क्यों लिया इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि अब खुद के साथ वक्त बिताना चाहती हैं।

Saina Official Teaser: साइना नेहवाल के किरदार में छा गईं परिणीति चोपड़ा, बोलीं- करछी-तवे के बदले पकड़ा बैडमिंटन

साल 2016 में युवराज सिंह से की थी शादी

बता दें कि हेजल कीच और युवराज सिंह ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। हेजल ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में करीना की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था। साथ ही उनकी फिल्म में सलमान से शादी भी होती है।