scriptHema Malini amazes netizens with her 'Ganga' ballet dance; Esha Deol heaps praises for her mother | 74 साल की उम्र में हेमा मालिनी ने हवा में उड़ते हुए किया बैले डांस, मां को देख गदगद हुई ईशा देओल | Patrika News

74 साल की उम्र में हेमा मालिनी ने हवा में उड़ते हुए किया बैले डांस, मां को देख गदगद हुई ईशा देओल

Published: Mar 20, 2023 02:45:00 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Hema Malini Amazes with her Dance: हेमा मालिनी काफी ग्रेसफुल डांसर रहीं हैं और इस उम्र में भी वे अक्सर स्टेज पर परफॉर्म करती रहती हैं। हेमा मालिनी ने रविवार को भी मुंबई में अपनी गंगा नदी पर बेस्ड बैले डांस परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया। उनकी डांस परफॉर्मेंस देख दर्शक ही नहीं बल्कि उनकी बेटी भी चौंक गई।

Hema Malini amazes netizens with her 'Ganga' ballet dance
Hema Malini amazes netizens with her 'Ganga' ballet dance
Hema Malini Amazes with her Dance: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हेमा की लोकप्रियता आज भी कायम है क्योंकि उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों का दिल जीता हुआ है। वह आज भी अपनी एक्टिंग की तरह अपने डांस से दर्शकों को हैरान कर देती हैं। उनके डांस के लाखों दीवाने हैं। हेमा मालिनी इन दिनों अपने डांस की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बैले डांस किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस ही नहीं बल्कि उनकी बेटी ईशा देओल भी हैरान रह गई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.