scriptHema Malini Confessed That She Wanted To Work With S S Rajamouli | ऑस्कर विनर एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती हैं हेमा मालिनी, कहा- अगर मुझे अच्छी भूमिका... | Patrika News

ऑस्कर विनर एसएस राजामौली के साथ काम करना चाहती हैं हेमा मालिनी, कहा- अगर मुझे अच्छी भूमिका...

Published: Mar 18, 2023 05:36:55 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Hema Malini Wanted To Work With S S Rajamouli: फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इस फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली की हर जगह तारीफ हो रही है। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं अब फिल्म की उपलब्धि से हेमा मालिनी भी गर्व महसूस रही हैं।

Hema Malini Confessed That She Wanted To Work With S S Rajamouli
Hema Malini Confessed That She Wanted To Work With S S Rajamouli
Hema Malini Wanted To Work With S S Rajamouli: डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'आरआरआर' ने हाल ही में संपन्न हुए 95वें ऑस्कर में 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी का पुरस्कार जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म के ऑस्कर जीतने के बाद एसएस राजामौली का नाम अब पूरी दुनिया जानती है। पूरी दुनिया में उनकी सराहना हो रही है। इस बीच अब खबर आई है कि बॉलीवुड की एक सीनियर एक्ट्रेस ने राजामौली के साथ काम करने की इच्छा जताई है। जी हां, वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.