24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर की गर्लफ्रंड के कहने पर धर्मेंद्र ने तुड़वायी थी हेमा मालिनी की शादी, एक्टर का नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड में ऐसी बेहद सी लव स्टोरी हैं, जिनकी असल कहानियां फिल्मों की कहानियों से ज्यादा दिलचस्प होती हैं. आप सभी हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की लव स्टोरी के बारे में तो जनाते ही होंगे, लेकिन आज जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं वो काफी अलग है. धर्मेंद्र अपनी शादी होने से पर हेमा की एक बार पहले शादी तुड़वा चुके हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 16, 2022

212.jpg

इस एक्टर की गर्लफ्रंड के कहने पर धर्मेंद्र ने तुड़वायी थी हेमा मालिनी की शादी

बॉलीवुड में कई ऐसी लव स्टोरी हैं, जिनको आज भी मिसाल माना जाता है, जिन्होंने अपने जीवन का एक लंबा सफर साथ तय किया है और आज भी कहीं न कहीं साथ नजर आ ही जाते हैं. कई लव स्टोरी तो ऐसी हैं, जिनकी शुरूआत फिल्मी पर्दे पर शुरू होई थी और असल जिंदगी पर जाकर ठहर गई. इन स्टार्स की असल कहानियां फिल्मों की कहानियों से ज्यादा दिलचस्प होती हैं. जैसे की हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की लव स्टोरी. आप सभी जानते ही होंगी इन लव स्टोरी के बारे में. दोनों का प्यार भी फिल्मी पर्दे से ही शुरू हुआ था.

दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद भी किया जाता है. दोनों ने साथ में दर्जनों फिल्मों में काम किया. दोनों के प्यार की कहानी फिल्म 'शोले' से शुरू हुई और शादी हो गई. धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादीशुदा होते हुए अपने पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा से शादी की थी, लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र अपनी शादी होने से पर हेमा की एक बार पहले शादी तुड़वा चुके हैं. जी हां, हेमा मालिनी की शादी इंडस्ट्री के ही एक दिग्गज एक्टर के साथ तय हो गई थी और ये एक्टर कोई और नहीं जितेंद्र (Jeetendra) थें.

यह भी पढ़ें:भीड़ ने आमिर खान और जूही चावला की गाड़ी पर फेंके थे ईंट-पत्थर, पढ़े अनसुना किस्सा

बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे को बेहद पसंद किया करते थे और एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन जितेंद्र की एक गर्लफ्रंड थी, जिनका नाम शोभा कपूर (Shobha Kapoor) था. जैसे ही शोभा को ये पता चला कि जितेंद्र शादी करने जा रहे हैं तो शोभा भागी-भागी धर्मेंद्र के पास मदद मांगने के लिए पहुंचीं. इसके बाद धर्मेंद्र सीधे शोभा को लेकर वहां पहुंचे गए जहां जितेंद्र और हेमा मालिनी की शादी होने वाली थी. दोनों मद्रास के एक होटल में शादी करने वाले थे, जहां पहुंच कर दोनों ने हंगामा कर दिया.

इसके बाद हेमा और जिंतेद्र की शादी को रोक किया गया, जिसके बाद जिंतेद्र की शादी शोभा से हो गई और धर्मेंद्र और हेमा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी कर ली थी. बता दें कि दोनों साथ में काफी खुश हैं और दोनों की दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है.

यह भी पढ़ें: इन शोज को मिली IMDb पर 9 से ज्यादा रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं की मिस?