
Hema Malin
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan)ने फिल्म ‘दीवाना’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। काफी कम समय में ही इस एक्टर ने बॉलीवुड में शानदार अभिनय करके अपना सिक्का जमा लिया और इस इंडस्ट्री के किंग खान के नाम से पहचाने जाने लगे। इस इंडस्ट्री में आने के दौरान उन्हें पहला ब्रेक हेमा मालिनी(Hema Malini) से मिला था, लेकिन ‘दीवाना’ इससे पहले रिलीज हो गई थी। शाहरुख खान(Shahrukh Khan's) को लेकर यह भी कहा जाता है कि उन्हें इस इंडस्ट्री में स्टार बनाने वाली हेमा मालिनी(Hema Malini) हीं थीं। क्योकि ड्रीमगर्ल ने ही उन्हें छोटे पर्दे से खोजकर बड़े पर्दे पर लाया था।
हेमा मालिनी ने किंग खान को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया है जिस दौरान वो अपनी फिल्म बना रही थी उसके बारे में उन्होने अपनी गुरु मां को बताया और शाहरूख खान की तस्वीर को भी दिखाया था। शाहरूख खान की तस्वीर को देखते ही उनकी गुरु मां जो भविष्यवाणी की थी, वो आज सच भी साबित हुई। इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में किया था।
हेमा मालिनी ने शाहरुख खान के बारे में अपनी बायोग्राफी में बताया था कि उन्होंने जब पहली बार शाहरूख को देखा था तो कभी नही सोचा था कि वह इंडस्ट्री के इतने बड़े कलाकार बन जाएंगे।“लेकिन जब उनकी गुरू इंदिरा मां ने शाहरुख खान की तस्वीर को देखा तो बता दिया कि यह लड़का आने वाले समय में इंडस्ट्री ही बदल देंगे।”
हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में शाहरुख खान का जिक्र करते हुए आगे कहा, “उसके बाद मुझे भी लगने लगा था कि अब मेरी फिल्म के साथ कुछ बड़ा होने वाला है। जिस दिन शाहरूख ने हेमा की फिल्म साइन की, उसी हफ्ते और चार दूसरी फिल्में भी साइन की थीं, जिसमें ‘दीवाना’, ‘किंग अंकल’ और ‘कभी हां कभी ना’ शामिल थी।”
अब आप फिल्म के नाम से ही इंदाजा लगा सकते है कि यह फिल्म कितनी सुपरहिट साबित हुई थी एक छोटे पर्दे से निकला लड़का रातों-रात चमकता सितारा बन गया था। उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट होने के बाद हेमा भांप चुकी थी कि इंदिरा मां की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। हेमा मालिनी ने बायोग्राफी में बताया था कि पहली मुलाकात के वक्त किंग खान मेरी पहली पसंद नही थे अजीब दिखने के साथ साथ वो बहुत जल्दी-जल्दी बोलता थे। लेकिन इसके बाद भी शाहरूख को उन्होने बड़ा मौका दिया था जिसने उनकी जिंदगी बदल दी थी।
Published on:
16 Aug 2021 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
