
बॉलीवुड में अपने टैलेंट से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी ने अपने सबसे पसंदीदा किरदार बसंती को लेकर ढेरों बातें की। इसके साथ ही उन्होंने सीता और गीता और बागबान के अपने रोल को लेकर भी बात की।
हेमा मालिनी ने कहा कि वो इस रोल से कभी भी बाहर नहीं आ सकती हैं। उन्होंने कहा, “मैं बसंती की छाया से कभी बाहर नहीं आ पाउंगी। यह हमेशा रहेगा। मैंने 200 फिल्में की हैं और लोग अब भी मुझे शोले की बसंती या सीता और गीता और बागबान के रूप में याद करते हैं।''
यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिलहाल कोई अच्छा रोल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझे अच्छा रोल ऑफर करता है जो आज के समय में मेरे लिए उपयुक्त है तो मैं उसे जरूर करूंगी। लेकिन अभी कुछ भी पाइपलाइन में नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं अपने क्लासिकल डांस के प्रति समर्पित हूं... मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मुझे सही समय पर अवसर दिए गए।"
यह भी पढ़ें: गोधरा कांड की कहानी जल्द आएगी पर्दे पर, क्या सुलझेगी उस रात की गुत्थी?
आपको बता दें कि सिनेमा आइकन और भाजपा सांसद हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा से तीसरा लोकसभा कार्यकाल की उम्मीद कर रही हैं।
Updated on:
28 Mar 2024 10:44 pm
Published on:
28 Mar 2024 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
