scriptHema Malini was pregnant during the shooting of 'Satte Pe Satta | सत्ते पे सत्ता' फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुई थी हेमा मालिनी, ऐसे छुपाया था बेबी बम्प | Patrika News

सत्ते पे सत्ता' फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुई थी हेमा मालिनी, ऐसे छुपाया था बेबी बम्प

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2021 01:08:33 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

अभिनेत्री हेमा मालिनी शूटिंग के दौरान प्रगनेंट थी। उन्हें बहुत संभलकर काम करना पड़ता था। फिल्म के एक गाने ‘परियों का मेला है’ में हेमा मालिनी का बेबी बंप साफतौर पर नजर दिखा था

hema
अभिनेत्री हेमा मालिनी बॉलीवुड की प्रसिद्ध अदाकारों में से एक हैं। इन्होंने कई सुपर हिट फिल्म दी हैं। दर्शकों द्वारा इनकी व अमिताभ बच्चन की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। यहीं वजह है कि हेमा और अमिताभ ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। साल 1982 में आई इनकी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ काफी सुपरहिट रही थी। इस फिल्म की रिलीज को 39 साल हो चुके हैं। ये फिल्म राज सिप्पी के डायरेक्शन में बनी थी। हालांकि बेहद ही कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के दौरान हेमा मां बनने वाली थी। हेमा ने गर्भवती अवस्था में ये फिल्म शूट की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.