scriptHema Malini father didn't like Dharmendra as her daughter's friend | हेमा मालिनी के पिता ने की धर्मेन्द्र को एक्ट्रेस से दूर रखने की कोशिश, एक्टर ने निकाली ये तरकीब | Patrika News

हेमा मालिनी के पिता ने की धर्मेन्द्र को एक्ट्रेस से दूर रखने की कोशिश, एक्टर ने निकाली ये तरकीब

Published: Jul 18, 2021 05:46:13 pm

बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की दोस्ती एक्ट्रेस के पिता को पसंद नहीं थी। वे धर्मेन्द्र को अपनी बेटी के आस—पास भी देखना पसंद नहीं करते थे। हेमा ने एक शो पर वो किस्सा बताया जिसमें उनके पिता ने एक्टर को कार में उनके पास नहीं बैठने दिया।

dharmendra_hema.png

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक है धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी। दोनों की लव स्टोरी के कई किस्से मशहूर हैं। दोनों ने ही अपने संबंध को अब तक इस सादगी से मैंनटेन कर रखा है कि लाखों लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। कहा जाता है कि धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के रिलेशन को लेकर दोनों के परिवार खुश नहीं थे। दोनों कलाकारों की बात आगे न बढ़े, इसलिए हेमा के पिता शूटिंग पर भी साथ आने लगे थे। वे पूरा ध्यान रखते थे कि धर्मेन्द्र उनकी बेटी से संपर्क न कर सके। हालांकि धर्मेन्द्र भी कहां मानने वाले थे, उन्होंने ऐसा रास्ता निकाला कि हेमा के पिता देखते रह गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.