30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shah Rukh Khan की जवान से लीक हुआ लीड हीरोइन का लुक! जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस

Shahrukh Khan Film Jawan: शाहरुख खान की 'जवान का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे ठीक पहले शाहरुख खान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा का लुक वायरल हो गया है। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification
Shahrukh Khan Film Jawan

शाहरुख खान

Shahrukh Khan Film Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। जवान को लेकर एक बात भी सामने है कि यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे बड़ी VFX वाली फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 250 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है।

इस फिल्म का इंताजर हर कोई कर रहा है। अभी हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी आउट किया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही फैंस का प्यार मिल रहा है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर 'जवान' का हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है।

एक्ट्रेस तस्वीर में एक हॉल में बैठी नजर आ रही हैं
फिल्म की लीड हीरोइन नयनतारा का लुक लीक हो गया है। साउथ की डीवा नयनतारा, शाहरुख खान के साथ जवान में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। नयनतारा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये लुक 'जवान' का है। वो इस तस्वीर में एक हॉल में बैठी नजर आ रही हैं।

कैमरे के सामने वह पिंक ब्लेजर पहनकर बैठी दिख रही हैं। फिलहाल ये तस्वीर फिल्म के किसी सीन से है या नहीं इसका पुष्टि ‘पत्रिका’ नहीं करता है। इस तस्वीर को नयनतारा के एक फैन पेज ने साझा किया है। कई लोगों ने कमेंट कर के कहा कि ये तस्वीर सही नहीं है। ये किसी और शूटिंग की है।

'जवान' से नयनतारा बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। माना जा रहा है कि वो अपनी पहली फिल्म से ही खलबली मचाने के लिए तैयार हैं। तमिल एक्ट्रेस नयनतारा के साथ ही फिल्म में विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: 18वीं बार शादी करने जा रहा ये एक्टर, VIDEO शेयर करके खुद बताई वजह

साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण फिल्म में एक कैमियो रोल करती नजर आएंगी। वैसे नयनतारा फिल्म में शाहरुख खान की पत्नी का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए चेन्नई में शूट करते देखा गया था। अभी तक की जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी।