29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काफ़ी बदल गईं सलमान खान की `सनम बेवफा` फिल्म की हीरोइन, 30 साल बाद हो गई है ग्लैमरस

बॉलीवुड की फिल्म सनम बेवफा ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को दर्शको की और से काफी ज्यादा प्यार मिला था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सलमान खान और उनके साथ नई हीरोइन नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) नजर आई थी। ‌बता दे कि नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) ने इस फिल्म में चांदनी का किरदार निभाया था। नवोदिता शर्मा की नई तस्वीर देख उन्हें पहचानना हो रहा हैं मुश्किल...

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 08, 2022

heroine of Salman Khan 'Sanam Bewafa' has changed a lot see new pic

heroine of Salman Khan 'Sanam Bewafa' has changed a lot see new pic

अभिनेत्री को इस किरदार के बाद रातोंरात लोकप्रियता मिली हालांकि नवोदिता शर्मा यानी फिल्म के किरदार चांदनी को इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में कभी भी नहीं देखा गया। वक्त के साथ ही उन्होने बाॅलीवुड से दूरी भी बना ली। बता दे कि बेहद कम उम्र में अभिनेत्री ने फिल्म के लिए आडिसन दिया था। उनकी पहले की तस्वीर और अभी की तस्वीर देख कर उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया हैं।

बता दे कि नवोदिता कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तो उन्होंने सनम बेवफा फिल्म के डायरेक्टर सावन कुमार के पेपर में विज्ञापन को देखा था और उन्होंने फिर इस विज्ञापन के लिए ऑडिशन देने की इच्छा जताई। जब चांदनी ने ऑडिशन दिया तो वह तुरंत इस फिल्म के लिए लीड हीरोइन के लिए चुन ली गई और उनके साथ सलमान खान को इस फिल्म में लीड हीरो के लिए चुना गया।

इस फिल्म को काफी लोकप्रियता मिली थी। जिसके बाद नवोदिता शर्मा को बॉलीवुड की और फिल्मों जैसे हीना, उम्र 55 की दिल बचपन का, जान से प्यारा, अ लव स्टोरी, जय किशन, इक्के पे इक्का, आजा सनम और हाहाकार जैसी कई फिल्मों में काम किया। नवोदित एक बेहद ही खूबसूरत एक्टर हैं। नवोदिता शर्मा Navodita Sharma वह विदेश में एक डांस टीचर हैं। वह ऑरलेंडो में अपना डांस स्कूल चलाती हैं। इसके अलावा वह इंटरनैशनल लेवल पर कई डांस शोज भी कर चुकी हैं।

आपको बता दे कि इस फिल्म में उनकी एक्टिंग से ज्यादा लोगों ने उनकी खूबसूरती को देखकर पागल हुए थे। बता दे कि उन्हें फिल्में उनके काम के कारण नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती के कारण उन्हे काम मिलने लगा था। हालांकि अब नवोदिता डांस क्लास चलाती है और उनका लुक पहले से काफी बदल चुका है। उनकी पहली की और अभी की तस्वीर देख कर उऩ्हे पहचानना काफी मुश्किल हो गया हैं।