19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन को पसंद है आई रानी की ‘हिचकी’, कर रही ताबड़तोड़ कमाई

रानी की हिचकी का पहले तीन दिन का ये कलेक्शन चीन में पिछली रिलीज भारतीय फिल्म 'सुल्तान' से अधिक है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 15, 2018

Hichki

Hichki

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' ने अपने पहले तीन दिन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चीन में 31 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में रानी की फिल्म 'हिचकी' शुक्रवार यानी 12 अक्टूबर को चीन में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले तीन दिन में चीनी बॉक्स ऑफिस पर 4.21 मिलियन डॉलर यानी 31 करोड़ 8 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस रविवार को फिल्म ने 1.70 मिलियन डॉलर यानी 5 करोड़ 67 लाख रुपए से शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन 122 प्रतिशत से अधिक का ग्रोथ हासिल कर 1.71 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।

माउथ पब्लिसिटी का है कमाल
यह सब चीन में हुई जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी का कमाल है। फिल्म का विषय भी दिल छू लेने वाला है और रानी की परफॉर्मेंस भी दर्शकों को पसंद आ रही है। करीब 20 करोड़ की लागत से बनी 'हिचकी' एक ऐसे टीचर की कहानी है जिसे टूरेक्ट नाम डिसऑर्डर यानी अटक-अटक कर बोलने की प्रोब्लम है, लेकिन फिर भी वो एक स्कूल में ऐसे क्लास के बदमाश बच्चों को सुधारने की चुनौती को स्वीकारती हैं, जो निर्धन या पारिवारिक विसंगतियों से ग्रस्त हैं। यह फिल्म भारत में 23 मार्च को रिलीज हुई थी जिसने डोमेस्टिक बॉक्स पर करीब 46.21 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

सलमान खान की फिल्म को पछाड़ा
रानी की हिचकी का पहले तीन दिन का ये कलेक्शन चीन में पिछली रिलीज भारतीय फिल्म 'सुल्तान' से अधिक है। सलमान खान की 'सुल्तान' ने चीन में पहले तीन दिन में सिर्फ 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि फिल्म को छह करोड़ 68 लाख रुपए से ओपनिंग मिली थी।