
Ranu Mandal
एक वक्त था जब एक प्यार का नगमा गाती हुई रानू मंडल ने पूरे देश का दिल जीत लिया था और लोगों ने उन्हें रातों रात स्टार भी बना दिया। जिसके बाद वो किसी पहचान की मोहताज नहीं रही थी। फिर क्या था, रानू को कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा बनाया गया और फिर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-एक्टर-कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्म में गाने का मौका कर दे डाला।
बता दें कि हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म हैप्पी, हार्डी और हीर में दो गाने गाने का मौका दिया था। फिल्म में रानू मंडल ने आशिकी में तेरी और तेरी मेरी कहानी गाना गाया था।
क्या आपको पता है रानू मंडल को फिल्म में गाना गाने के लिए कितने रुपए मिले थे? आपको बता दें कि रानू मंडल ने पैसे लेने से इंकार कर दिया था मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश रेशमिया ने उन्हें 6-7 लाख रुपये दिए थे।
बताया जाता है कि हिमेश ने रानू मंडल की उसके बाद भी आर्थिक मदद की थी। फिल्मों के बाद रानू के पास स्टेज शोज और फैशन शो तक के ऑफर आए। कभी वो सिंगिंग शो में तो कभी टीवी शो का हिस्सा बनी। गौरतलब है कि लंबे समय से रानू मंडल को काम नहीं मिला है।
Published on:
16 Nov 2021 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
