
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13'( Bigg Boss 13 ) में 15 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में हिंदुस्तानी भाऊ की माहिरा शर्मा से बहस हो गई थी। भाऊ ने माहिरा के होठों की तुलना छिपकली से कर दी थी। इससे जहां सोशल मीडिया पर भाऊ पहले से ही ट्रोल हो रहे थे। वहीं माहिरा शर्मा की मां ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने भाऊ को अपनी जुबां पर लगाम लगाने की सलाह दी है।
नेशनल टीवी पर सरेआम बेटी की बेइज्जती करने से आहत हुई माहिरा शर्मा की मां का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जब भाऊ घर आए थे और उन्होंने माहिरा को बहन कहा था तब वह बहुत खुश थी। मगर उनकी बेटी पर छिपकली वाला कमेंट करके भाऊ ने सारी हदें पार कर दी है। नेशनल टीवी पर ऐसी बात कहने से वह बहुत दुखी हैं।
भाऊ महज फुटेज के लिए उनकी बेटी माहिरा को निशाना बना रहे हैं। उन्हें अपनी कही बातों का मान रखना भी नहीं आता है। वे वीडियो बनाने के चक्कर में उनकी बेटी का मजाक उड़ाते हैं। ये बिल्कुल गलत हैं। भाऊ घर में सभी की बुराई करते रहते हैं। वे लोगों को भड़काते रहते हैं। मालूम हो कि इस बार घर से बाहर जाने के लिए 11 सदस्य नॉमिनेटड हैं।
Updated on:
16 Nov 2019 01:44 pm
Published on:
16 Nov 2019 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
