30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदुस्तानी भाऊ के कमेंट का माहिरा की मां ने दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा जुबां पर रखें लगाम

Bhau Comments on Mahira Lips : बिग बॉस 13 के लेटेस्ट टेलीकास्ट एपिसोड में हिंदुस्तानी भाऊ माहिरा शर्मा का मजाक उड़ाते हुए दिखते हैं भाऊ ने माहिरा के होठों की तुलना छिपकली से की थी, इस बात पर माहिरा की मां नाराज हैं

less than 1 minute read
Google source verification
mahira sharma

नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13'( Bigg Boss 13 ) में 15 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में हिंदुस्तानी भाऊ की माहिरा शर्मा से बहस हो गई थी। भाऊ ने माहिरा के होठों की तुलना छिपकली से कर दी थी। इससे जहां सोशल मीडिया पर भाऊ पहले से ही ट्रोल हो रहे थे। वहीं माहिरा शर्मा की मां ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने भाऊ को अपनी जुबां पर लगाम लगाने की सलाह दी है।

बिग बॉस 13: भाऊ ने माहिरा शर्मा के होंठों पर किया कमेंट, माहिरा ने दिया ये जवाब

नेशनल टीवी पर सरेआम बेटी की बेइज्जती करने से आहत हुई माहिरा शर्मा की मां का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जब भाऊ घर आए थे और उन्होंने माहिरा को बहन कहा था तब वह बहुत खुश थी। मगर उनकी बेटी पर छिपकली वाला कमेंट करके भाऊ ने सारी हदें पार कर दी है। नेशनल टीवी पर ऐसी बात कहने से वह बहुत दुखी हैं।

भाऊ महज फुटेज के लिए उनकी बेटी माहिरा को निशाना बना रहे हैं। उन्हें अपनी कही बातों का मान रखना भी नहीं आता है। वे वीडियो बनाने के चक्कर में उनकी बेटी का मजाक उड़ाते हैं। ये बिल्कुल गलत हैं। भाऊ घर में सभी की बुराई करते रहते हैं। वे लोगों को भड़काते रहते हैं। मालूम हो कि इस बार घर से बाहर जाने के लिए 11 सदस्य नॉमिनेटड हैं।