scriptHis Friend Attacked Naseeruddin Shah With Knife Om Puri Saved His Life | जब नसीरुद्दीन शाह पर उनके ही दोस्त ने कर दिया था चाकू से हमला, ओम पुरी ने बचाई थी जान | Patrika News

जब नसीरुद्दीन शाह पर उनके ही दोस्त ने कर दिया था चाकू से हमला, ओम पुरी ने बचाई थी जान

locationनई दिल्लीPublished: Aug 01, 2021 03:54:14 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स के बीच मनमुटाव की ही खबरें सुनने को मिलती हैं। बेहद ही कम ऐसे स्टार्स हैं। जिनके बीच दोस्ती होगी, लेकिन आज हम आपको दिग्गज अभिनेता ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह की दोस्ती को लेकर एक किस्सा बताएंगे। जिसे जानकर आप दंग हो जाएंगे।

His Friend Attacked Naseeruddin Shah With Knife Om Puri Saved His Life
His Friend Attacked Naseeruddin Shah With Knife Om Puri Saved His Life

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह दिग्गज अभिनेताओं की गिनती में आते हैं। दोनों ही जितने अच्छे कलाकार हैं। उतने ही अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों के बीच सालों पुरानी दोस्ती है। ओम पुरी तो एक बार अपनी दोस्ती भी साबित कर चुके हैं। एक बार नसीरुद्दीन शाह की जिंदगी को बचान के लिए ओम पुरी खुद हमलावर से भिड़ गए थे। ये घटना मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई थी। जानिए ये पूरा किस्सा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.