28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली 2019: 16 की उम्र में विद्या ने पी थी भांग, फिर जो हुआ जान चौंक उठेंगे आप! आलिया ने भी..

बॅालीवुड में भी इस फेस्टिवल को मजेदार अंदाज में मनाया जाता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 17, 2019

16 की उम्र में विद्या ने पी थी भांग, फिर जो हुआ जान चौंक उठेंगे आप! आलिया ने भी..

16 की उम्र में विद्या ने पी थी भांग, फिर जो हुआ जान चौंक उठेंगे आप! आलिया ने भी..

होली का त्योहार देश में खूब धूम-धाम से मनाया जाता है। होली से कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। बॅालीवुड में भी इस फेस्टिवल को मजेदार अंदाज में मनाया जाता है। कई एक्ट्रेसेस हैं जो होली का बड़ी बेसब्री से इंतजार करती हैं।

बता दें एक्ट्रेस आलिया को होली खेलना बेहद पसंद है। उन्होंने बताया होली खेलने के साथ उन्हें उस दिन बनने वाले पकवान भी काफी पसंद हैं। खासतौर पर उन्हें मिनी समोसे खूब पसंद आते थे। हालांकि अब वह मिनी समोसे ज्यादा नहीं खा पाती हैं क्योंकि उनकी डाइट से यह मैच नहीं करता है।

इसके अलावा आलिया को मिठाई काफी पसंद हैं। साथ ही आलिया होली के दिन पानी बर्बाद करने पर यकीन नहीं रखती हैं। वो सिर्फ गुलाल से होली खेलना पसंद करती हैं।

इसके अलावा विद्या को होली के मौके पर इमरती खाना बहुत अच्छा लगता है। विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग 'बुरा ना मानो होली है' कहकर खराब क्वालिटी के रंग लगा देते हैं। इसलिए सभी को अपने बालों और स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। विद्या ने कहा कि होली खेलने से पहले वो अपने बालों में गरी का तेल लगा लेती हैं। इसके अलावा विद्या ने बताया की उन्होंने 16 साल की उम्र में गलती से भांग पी ली थी। फिर अदाकारा होश खो बैठी थी और पूरे दिन नॉन-स्‍टॉप हंसती रहीं।