6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honey Singh के ‘डबल मीनिंग’ मैनिएक गाने को लेकर बवाल खत्म, दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को दी नसीहत, कहा…

Maniac Song Controversy: हनी सिंह के लिए गुड न्यूज है। ‘मैनिएक’ गाने में डबल मीनिंग वाली बात पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता से कहा- “भोजपुरी को अश्लील न कहें। क्या आपने बिहार की लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा को सुना है?"

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Mar 26, 2025

Honey Singh Maniac Song Controversy

Honey Singh Maniac Song Controversy

Honey Singh Maniac Song Controversy: दिल्ली हाई कोर्ट ने गायक-रैपर यो यो हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए गाने मैनिएक के बोल में संशोधन की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अदालत ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को भोजपुरी भाषा को "अश्लील" कहने से बचने की सलाह दी और प्रसिद्ध दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा का उदाहरण देते हुए भोजपुरी संगीत की समृद्ध परंपरा का जिक्र किया।

हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ में द्विअर्थी शब्द?

दरअसल याचिका में आरोप लगाया गया है कि यो यो हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ में द्विअर्थी शब्दों के जरिए भोजपुरी अश्लीलता का इस्तेमाल किया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को अपनी टिप्पणी में याचिकाकर्ता से कहा, "भोजपुरी को अश्लील न कहें। क्या आपने बिहार की लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा को सुना है?" इसके साथ ही हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि उनकी याचिका एक व्यक्ति विशेष के खिलाफ है जो रिट याचिका की श्रेणी में नहीं आती है और इसलिए वह इस पर सुनवाई नहीं कर सकता। अदालत ने कहा कि यदि यह अपराध की श्रेणी में आता है तो याचिकाकर्ता एफआईआर दर्ज कराए।

यो यो हनी सिंह ने हाल ही में अपने सॉन्ग 'मैनिएक' को लॉन्च किया, जिसे उन्होंने टी-सीरीज और भूषण कुमार के साथ मिलकर तैयार किया है। इस गाने को अभिनेत्री ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है।

लियो ग्रेवाल के लिखे इस गाने को खुद यो यो हनी सिंह ने कंपोज किया है। इस ट्रैक को सिंह ने अपने एल्बम 'ग्लोरी' में बोनस सॉन्ग के तौर पर जोड़ने का फैसला किया। वीडियो में ईशा गुप्ता हैं, जो तेज रफ्तार लग्जरी कार के बीच दुबई के फ्रेम में डांस करती नजर आईं।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने को पोस्ट करते हुए यो यो हनी सिंह ने कैप्शन लिखा था, "कोई नियम नहीं, बस पागलपन। मैनिएक गाना रिलीज!"

'मैनिएक' में एक भोजपुरी पैरा भी है, जिसे गायिका रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है। गाने के बोल को लेकर हनी सिंह की आलोचना हुई और उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा।

यह भी पढ़ें: Yo Yo Honey Singh को इस गाने ने दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान

यो यो हनी सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट

इसके अलावा, यो यो हनी सिंह ने मेलोडी के उस्ताद शैल ओसवाल के साथ भी काम किया है। उनके साथ काम करने के अपने अनुभव पर यो यो हनी सिंह ने बताया, "शैल के रोमांस में अपना रैप जोड़ना एक ऐसा अनुभव है जो पहले कभी नहीं हुआ! यह ट्रैक एक अलग ही जोश देगा - 2025 के लिए तैयार हो जाइए।"

शैल ओसवाल ने कहा, "यो यो के साथ यह सहयोग कुछ नया, शानदार और रोमांचक है। हम जो कुछ भी बना रहे हैं, उसे दुनिया को सुनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"