18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनाली ने कास्टिंग काउच पर मचे बवाल पर तोड़ी चुप्पी, आप खुद जानिए उनकी जुबानी

सोनाली ने कहा, अगर आपको गलत जगह पर शाम को इतने आने को कहा जाता है वो आपकी चॉइस है जाना है या नहीं जाना...

4 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

May 03, 2018

Sonal Kulkarni

Sonal Kulkarni

अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी बॉलीवुड फिल्म 'पोस्टर बॉयज' के सालभर बाद फिल्म 'होप और हम' में लीड किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर जारी हो चुका है। फिलहाल सोनाली इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच सोनाली ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर पत्रिका एंटरटेनमेंट से टेलीफोनिक इंटरव्यू में अपनी आगामी फिल्म 'होप और हम' की स्टोरी और कैरेक्टर को लेकर बातचीत करते हुए बताया, 'यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें परिवार के हर एक सदस्य का कोई ना कोई सपना है। ये बहुत ही प्यारी फिल्म जिसमें आपको दिखाया जाएगा कि हमारा एक ही रिलीजन होना चाहिए वो हैं हमारी आशाएं। दूसरा जब तक हम साफ है तो कोई भी आशा और कोई भी सपना सच हो सकता है।'

कास्टिंग काउच पर सोनाली ने कहा
कास्टिंग काउच के बवाल पर बोलते हुए सोनाली ने कहा, 'ये बवाल मैं सालों से सुनती आ रही हूं। अब जरूरी नहीं है कि हमारी जो इंडस्ट्री है उसको जिस तरह से ताने मिलते हैं, आरोप हमेशा फिल्म इंडस्ट्री पर होते हैं। ये चीज हर इंडस्ट्री में दिखाई देती है, लेकिन मुझे लगता है कि लड़कियों की भी खुद की ये जिम्मेदारी है वो अपने खुद का ख्याल रखे, अपने स्वाभिमान को कायम रखे। क्योंकि आपको अगर बोला जाता है कि आप कोई गलत जगह पर आ जाओ शाम को इतने बजे तो ये आपका चॉइस है कि जाना है की नहीं जाना।

अदिति के किरदार में सोनाली
सोनाली ने बताया कि 'होम और हम' में मैं अदिति का किरदार है जो एक बहु, पत्नी और एक मां भी है और इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे ये अपने पूरे परिवार के साथ अपने खुद के सपनों को न्याय देती है।

नसीर को अपना आइडल मानती हैं सोनाली
सोनाली ने कहा, 'हमेशा से ही नसीरूद्दीन शाह के साथ काम करना मेरा एक सपना था। हिंदुस्तान में कोई भी ऐसा डायरेक्टर और एक्टर नहीं होगा जिसको नसीर सर के साथ काम करने की इच्छा ना हो। मेरी लिए यह सपना सच होने से कम नहीं है। इस फिल्म में मुझे अदिति का किरदार बहुत पसंद आया, लेकिन सबसे जयादा खुशी ये थी कि मैं नसीर सर के साथ काम कर रही थी। मैं बचपन से ही उनकी बड़ी फैन हूं। उनके साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थी, क्योंकि नसीर सर हमारे सारे फिल्म और थिएयटर वालों के लिए एक उम्दा एग्जामपल हैं। नसीर हमारे आइडल हैं। जिस प्रकार से नसीर ने स्क्रिप्ट चुनी और किरदार निभाएं हैं वो हमारे लिए एक मिसाल है।

25 साल के कॅरियर में सोनाली का सबसे यादगार लम्हा
सोनाली ने बताया कि हमारे राष्ट्रपति आर वेकेंट राघवन जब थे उस समय मेरी फिल्म 'मिशन कश्मीर' को लेकर राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम रखा गया था। तो मैं विधु विनोद चोपड़ा के साथ गई थीं और मेरे साथ मेरे दोनों हीरों भी थे। संजय दत्त और ऋतिक रोशन तो सबका इंड्रोडक्शन चल रहा था और मैं पीछे खड़ी हुई थी। क्योंकि मैं न्यूकमर थी। तो अचानक राष्ट्रपति जी ने मुझे बुलाया और कहा कि आपने ही 'डॉ अंबेडकर' में रमाबाई अंबेडकर का किरदार निभाया था। तो मैं शॉक्ड रह गई, क्योेंकि राष्ट्रपति खुद आकर मुझसे बात कर रहे थे और अपने पूरे परिवार को बुलाया और मुझे इंड्रोड्यूस करवाया। उन्होंने अपने परिवार से मुझे इंट्रोड्यूस करवाते हुए कहा कि पिछले हफ्ते जो हमने फिल्म देखी 'डॉ अंबेडकर' जिसमें ये बनी थीं डॉ. अंबेडकर की पत्नी सोनाली कुलकर्णी। इससे बड़ा अवॉर्ड मेरे कुछ नहीं था। क्योंकि मेरे देश के राष्ट्रपति की वजह से मुझे पहचान मिली।

बॉलीवुड के लिए खतरा बन रही हैं छोटी इंडस्ट्री
महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए तमिल, तेलुगू और मराठी इंडस्ट्री को बड़ा खतरा बताया था, इस पर बात करते हुए सोनाली ने कहा कि अमिताभ खुद इतने फिल्में कर चुके हैं और स्क्रिप्ट पढ़ चुके हैं अगर वो ये बात करते हैं तो मराठी रीजनल इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी कॉम्लीमेंट है। ऐसा कॉम्लीमेंट मिलना बहुत बड़ी बात हैं, लेकिन इसके साथ-साथ अपनी एक्टिंग पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

साइकिलिंग का शौक
'होप और हम' के बारे मे बात करते हुए सोनाली ने बताया कि उन्हें साइकिलिंग करने में बहुत मजा आता है और वह एक हफ्ते में कम से कम दो दिन इसका एंजॉय करती हैं। इससे उनकी फिटनेस बनी रहती है। इसी दौरान उन्होंने एक निजी जीवन का लम्हा शेयर करते हुए कहा कि वैसे तो मैं पूना से हूं, लेकिन जब मैं मुंबई रहने आई तो अपनी पुरानी साइकिल को साथ ले आई और उसको बारिश में जंग लग गया। सोनाली ने बताया कि मेरे पति बहुत ही लविंग हैं। शादी के बाद पहले वेलेंटाइन डे पर मेरेे पति ने मुझसे पूछा कि बताओं आपको वेलेंटाइन पर गिफ्ट में क्या चाहिए। क्योंकि हर लड़की को कीमती गिफ्ट चाहिए होता है। तो मैंने बोला जो मांगूगी वो दे दोगे। तो उन्होंने कहा चांद तो नहीं मागोंगी बोलो क्या मांगना है। तो मैंने कहा मुझे साइकिल चाहिए।