30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bollywood में इंटीमेट सीन ऐसे होते हैं शूट, एक्ट्रेस को दी जाती है ये स्पेशल चीज

Bollywood In intimate Scenes shooting: बॉलीवुड में कोई भी हॉट सीन या इंटीमेट सीन कैसे शूट किया जाता है चलिए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
hot scenes how to shoot any bollywood movie heroine use this special thing

Bollywood Movies Hot Scenes: हिंदी सिनेमा में पहले शायद इतने बोल्ड सीन (Bold Scenes) नहीं दिखाए जाते थे जितने अब दिखाए जाते हैं। इन दिनों फिल्मों में हॉट गाने हो या इंटिमेंट सीन्स फिल्मों में भरपूर रहते हैं। कहा जाता है कि फिल्मों को कहीं न कहीं हिट करने में इनकी जरुरत पड़ती है। जब हम उन सीन्स को फिल्मों में देखते हैं तो दिमाग में एक बात जरुर आती है कि कैसे ये एक्ट्रेसेस कैसे इतने बोल्ड सीन कर लेती है तो आज हम आपको बताते हैं कि ये सीन कैसे शूट होते हैं।

ऐसे शूट होता है Kiss सीन (How to Shoot Kiss in Movie)
अक्सर ऐसा होता है कि कोई भी एक्टर या एक्ट्रेसेस बोल्ड या हॉट सीन को करने के लिए जल्दी राजी नही होते। इसके लिए निर्देशकों को प्लान बी अपनाना होता है। प्लान बी… इसमें फिल्म के सीन और स्टार्स दोनों की बातों को समझा और माना जाता है। इस तरह के सीन को शूट करने के लिए दोनों के बीच एक शीशा लगा दिया जाता है और दोनों ही शीशे पर किस करते हैं। दर्शको को देखने में लगता है कि वो एक-दूसरे को किस कर रहे हैं।

ऐसे करते हैं इंटीमेट सीन को शूट (Intimate Scene In Bollywood)
जब भी बॉलीवुड की फिल्मों में इंटीमेट सीन को शूट किया जाता है तब सबसे पहले दोनों स्टार्स को उसके लिए हां बोलना जरुरी होता है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए एयर बैग का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही अभिनेत्री के लिए पुशअप पैड्स होते हैं। अगर किसी सीन में एक्ट्रेस को टॉपलेस दिखाना हो तो इसके लिए आगे पहनने वाले सिलिकॉन पैड को यूज किया जाता है।

फिल्मों में कब किया जाता है ऐसा?
किसी फिल्म में अगर कोई बोल्ड सीन है चाहिए होता हो और कलाकार उसे करने में असहज महसूस कर रहा है तो उसके लिए, तो इसके लिए निर्देशक क्रोमा शॉट्स लेते हैं। इसमें नीले या हरे रंग के कवर के साथ इस तरह के सीन को शूट किया जाता है। फिर जब एडिटिंग होती है, तो इसे हटा दिया जाता है। ऐसा करने से फिल्म का सीन भी आसानी से शूट हो जाता है और कलाकार की बात भी ऊपर रह जाती है। हालांकि कुछ लोग ऐसा कर लेते हैं, लेकिन जो नहीं कर पाते हैं उनके लिए यही रास्ता होता है।