Housefull 5 Box Office Collection Day 5: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हाउसफुल 5 का डंका बजा हुआ है। फिल्म दर्शकों और मेकर्स दोनों की उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं। फिल्म को दर्शकों से इतना प्यारा मिल रहा है कि हाउसफुल 5 ने महज 4 दिन में 100 करोड रुपये कमा डाले हैं वहीं अब पांचवे दिन का कलेक्शन भी बेहद शानदार रहा है। फिल्म 150 करोड़ी बनने से कितनी दूर रही गई है आइये देखते हैं और फिल्म ने मंगलवार को कैसा प्रदर्शन किया है उसपर भी नजर डालते हैं…
हाउसफुल 5 में एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, हाउसफुल 5 ने अपने पहले मंगलवार यानी रिलीज के पांचवे दिन 10 जून को 10.75 करोड़ रुपये का तूफानी कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 111.25 करोड़ रुपये हो गया है। वीकेंड के बाद कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। सोमवार को ₹13 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था जिसमें 60% की कमी देखी गई है, लेकिन जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। हाउसफुल 5 ने मंगलवार को हिंदी में 17.50% ऑक्यूपेंसी हासिल की। वीकेंड तक ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को तैयार है।
हाउसफुल 5 एक कॉमेडी फिल्म हैं। जिसमें एक क्रूज शिप पर एक अरबपति की हत्या हो जाती हैं और फिल्म उसी के इर्द-गिर्द घूमती है कि उसका कातिल कौन है वह अपनी संपत्ति जॉली को देगा। अब फिल्म में ट्विस्ट है कि 3 जॉली हैं अक्षय, रितेश और अभिषेक। वो संपत्ति कौन से जॉली को मिलेगी ये देखना दिलचस्प है। वहीं हाउसफुल -5 दो अलग-अलग अंत के साथ रिलीज हुई है यानी फिल्म में 2 क्लाइमैक्स हैं। हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B। पूरी फिल्म सेम हैं लेकिन आखिरी के 10 मिनट अलग हैं।
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
---|---|
Day 1 | 24 करोड़ रुपये |
Day 2 | 31 करोड़ रुपये |
Day 3 | 32 करोड़ रुपये |
Day 4 | 13 करोड़ रुपये |
Day 5 | 10.75 करोड़ रुपये |
Total | 111.25 करोड़ रुपये |
फिल्म हाउसफुल 5 का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं, अभी तक फिल्म ने अपने बजट का 50 % हासिल कर लिया है और जिस तरह से फिल्म शानदार कमाई कर रही है उससे साबित होता है कि फिल्म जल्द अपना पूरा बजट कमा लेगी और फिल्म मुनाफे की तरफ बढे़गी। बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे शामिल है।
Published on:
11 Jun 2025 07:58 am