20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म की ओपनिंग को लेकर आयुष्मान ने कही ये बात, बताया ‘आर्टिकल 15’ को क्यों चुना

आयुष्मान का कहना है,'एक कलाकार के रूप में कभी-कभी एक ऐसी फिल्म मिलती है....

2 min read
Google source verification
Ayushmann Khurrana

Ayushmann Khurrana

एक के बाद एक लगातार चार फिल्में 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बरेली की बर्फी' जैसी सुपरहिट हिट फिल्में देखकर आयुष्मान फिलहाल बॉलीवुड में शीर्ष पर हैं। आम तौर पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद कोई भी अभिनेता केवल उन्हीं फिल्मों को चुनता है, जो उनके स्टारडम को भुना सके साथ ही पिछली फिल्मों की तुलना में और बड़ी ओपनिंग ले सके। हालांकि, आयुष्मान कभी भी इस दौड़ में नहीं रहे हैं और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्म चुनने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे, क्योंकि उन्होंने हमेशा से ही इस तरह की अच्छी फिल्मों का समर्थन किया है, जिसने या तो दर्शकों को शुद्ध मनोरंजन दिया या सामाजिक चचार्ओं को गति दी हो।

आयुष्मान का कहना है,'एक कलाकार के रूप में कभी-कभी एक ऐसी फिल्म मिलती है, जो पूरी तरह दिल से जुडऩे की अपील करती हैं। जिससे समाज में एक मजबूत संदेश जाता है। 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्म ने मुझे जुडऩे के लिए मजबूर किया। यह फिल्म पूरे देश के लिए और युवाओं के लिए है, ताकि वे इस पर ध्यान दे सकें।'







उन्होंने कहा कि मैंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बधाई हो' करने के बाद सोचा नहीं था कि कभी ऐसी फिल्म का चयन करूंगा, जो इससे बड़ी ओपनिंग दे सके। अगर किरदार मजबूत हो तो कभी कोई नहीं सोचना कि ओपनिंग कितनी बड़ी होगी। मैंने 'आर्टिकल 15' को इसलिए चुना क्योंकि इस फिल्म को समाज को दिखाना महत्वपूर्ण था।'