
abhishek bachhan
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन के पति अभिषेक बच्चन करीब दो साल बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' से वापसी कर रहे हैं। हाल में अभिषेक ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दो साल से बतौर एक्टर कोई फिल्म क्यों नहीं किया। फिल्म जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात कबूल की। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके इस फैसले में उनके पापा अमिताभ बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या का क्या रिएक्शन था।
ऐश्वर्या और पापा ने किया मुझे सपोर्ट
अभिषेक ने इस इंटरव्यू में कहा, 'मैं यह नहीं चाहता था कि मैं अब और एक्टिंग नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, मैं पिछले समय से जिस तरह की फिल्में कर रहा था उसमें बदलाव करना चाहता था। मैंने पिछले दो साल में 4-5 फिल्मों की स्क्रिप्ट शॉर्टलिस्टेड की हैं जिसमें एक 'मनमर्जियां' है। मेरे इस बड़े फैसले मेंं मेरे पापा अमिताभ और मेरी पत्नी ऐश्वर्या ने मुझे पूरा सपोर्ट किया। क्योंकि मेरे पिता अमिताभ पहले ऐसा कर चुके थे।
पापा ने भी किया था 5 साल इंतजार
अभिषेक ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उनके पापा यानी अमिताभ बच्चन ने एक अच्छी फिल्म मिलने के लिए 5 साल का इंतजार किया था। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने '7 हिंदुस्तानी' (1969) से डेब्यू किया था, जबकि उन्हें सक्सेस 1973 की फिल्म 'जंजीर' से मिली थी।
अामिर को लेकर बोले-
आमिर खान के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा,'आमिर दो साल एक में फिल्म बनाते हैं। चाहे पुरुष हो चाहे महिलाएं दोनों का एक जैसा ही रवैया होता है। इसके बाद ऐश के बारे में बात करते हुए कहा, 'ऐश को भी बेटी आराध्या के जन्म के बाद इंडस्ट्री में कमबैक करने समय लग गया था। जब वापस आई तो उन्हें कई तरह की प्रॉब्ल्म फेस करनी पड़ी, उन्हें वापसी करना पहाड़ पर चढ़ने जैसा महसूस हुआ। उन्होंनें कहा जब मैंने काम के बारे में ब्रेक लेने का फैसला किया तो ऐश्वर्या ने मुझे पूरा सपोर्ट किया। हालांकि, मेरे मम्मी-पापा इसको लेकर थोड़े चिंतित थे।'
तापसी के साथ पहली बार अभिषेक
बता दे कि अभिषेक इन दिनों फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग को लेकर व्यस्त है। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है। खास बात यह है कि ऐसा पहली बार होगा जब अभिषेक और तापसी पन्नू एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। पिछले दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक भी आ चुका है जिसमें अभिषेक का पंजाबी लुक नजर आया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
Published on:
29 Apr 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
