Published: Aug 09, 2021 09:31:51 pm
पवन राणा
फिल्ममेकर करण जौहर का कहना है कि उनकी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान और काजोल के चलते कोई भी स्टार सर्पोटिंग रोल करने को तैयार नहीं था। ऐसे में एक पार्टी के दौरान सलमान ने इस रोल के लिए हां की। रोल साइन करते समय सलमान ने कहा कि ये फिल्म वे उनके पापा के लिए की थी।
मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान की कास्टिंग को लेकर खुलासा किया है। करण ने 'इंडियन आइडल' 12 के एक एपिसोड में अपनी फिल्म में सलमान की एंट्री पर कहा कि वह इस रोल के लिए दो-तीन स्टार्स से बात कर चुके थे, लेकिन किसी ने हां नहीं की। आखिर सलमान की उनकी अचानक मुलाकात हुई और उन्होंने फिल्म साइन की। इसके पीछे एक रोचक किस्सा है। आइए जानते हैं क्या है वो रोचक किस्सा-