30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियां आते ही बॉलीवुड में दिखा बूट्स का ट्रेंड, देखें तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा का बूट्स लुक भी कमाल का है। आलिया भट्ट का मरून बूट्स बेहद आकर्षक है

2 min read
Google source verification
bollywwod_actress-feature_1.jpeg

,,

नई दिल्ली। सर्दियों की शुरूआत होते ही बॉलीवुड में ठंड का कहर भी बरसाने लगता है एक्ट्रेस तरह के तरह के लुक में नजर आने लगती है। गर्म कपड़ों से लेकर शूज का फैशन भी नये ट्रेंड के साथ सबके सामने आने लगता है। अब इस सर्दी में हील वाले बूट्स ट्रेंड कर रहे हैं। आलिया से लेकर करीना और सोनम कपूर तक सब बूट्स में नजर आ रही हैं। तो अगर इस ठंड में अपने आपको बचाने के लिए बूट्स खरीदने की सोच रही हैं तो एक बार इन सेलेब्स से स्टाइल टिप्स जरूर देख लें

अभी हाल ही में आलिया भट्ट का मरून बूटस के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं जिसे वो बेहद आकर्षक लग रही थीं। सफेद रंग की टीशर्ट, ब्लू डेनिम जींस और गाजरी रंग के ओवरकोट में आलिया का लुक बिल्कुल पर्फेक्ट लग रहा है।

स्टाइल के मामले में सोनम कपूर का कोई जवाब नहीं है। सोनम कपूर बैसे तो फैशन के लिये ही जानी जाती है। वो अक्सर बदलते समय के साथ स्टाइलिश आउटफिट पहनना पसंद करती है। उनका अभी हाल ही का ये लुक भी बेहद आकर्षक है। स्कर्ट के साथ बूट्स को पेयर किया गया है। chloe के डिजाइन किए बूट्स के लिए सोनम ने फोटोशूट कराएं हैं।

करीना कपूर अभी हाल ही में एयरपोर्ट पर इस खास लुक के साथ नजर आई। उनकी दिलकश बूट्स और स्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोर रहा था। मां और बेटे का बूट्स लुक आकर्षक है और एक पर्फेक्ट फैशन गोल भी।

स्ट्रीट फैशन के लिए प्रियंका चोपड़ा का बूट्स लुक भी कमाल का है। ब्लैक जींस के साथ ब्लैक हील वाले बूट्स अच्छे दिख रहें हैं।

कुछ दिनों पहले अवार्ड शो में नजर आईं अनुष्का शर्मा ने चेकर्ड सूट के साथ हील वाले बूट्स कैरी किए थे। इस ड्रेस में मिसेज कोहली का लुक कमाल का लग रहा है।