
Amrita Singh and Sharmila Tagore
नई दिल्ली। सैफ अली खान ने करीना कपूर से पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ शादी साल 1991 में की थी। भले ही अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं लेकिन इसके बाद भी सैफ अली खान ने परिवार वालों को विरूद्ध जाकर उनसे शादी रचाई थी। शादी के बाद उनका रिश्ता घर के सदस्यों के साथ ठीक रहा। लेकिन सास शर्मिला टैगोर का रवैया उनके प्रति ठीक नही था यहां तक कि शर्मिला टैगोर के साथ अकेले रहने पर वो घबरा जाती थी। इस बात का खुलासा खुद अमृता सिंह ने किया है।
'मैं बहुत जल्दी टेंशन में आ जाती थी’
अमृता सिंह ने सैफ अली खान से गुपचुप तरीके से साल 1991 में शादी की थी। तब अमृता के पास बहुत सारी फिल्में हुआ करती थीं। वह बिजी एक्ट्रेसेस में से एक थीं। चूंकि दोनों की शादी से घरवाले नाराज थे, इसलिए ससुराल पक्ष का रवैया अमृता के लिए पॉजिटिव नहीं था। एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया था कि, ‘जब-जब मैं अपनी सास शर्मिला टैगोर से मिलने जाती थीं तो मैं सैफ को ये रिक्वेस्ट करती थी कि वो मेेरे साथ ही रहा करें। उनको अकेला न छोड़ें क्योंकि मैं बहुत जल्दी टेंशन में आ जाती थी।’ कहा जाता है कि दोनों की उम्र में बड़ा अंतर होने और शादी के बारे में किसी की रजामंदी नहीं लेने के चलते, शर्मिला हमेशा अमृता से नाराज रहीं। वे कभी उन्हें अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर सकीं।
सैफ ने बताई तलाक की वजह
गौरतलब है कि सैफ और अमृता की शादी से दो बच्चे हैं। एक सारा अली खान जो आज सफल एक्ट्रेस हैं और एक बेटा इ्ब्राहिम खान। इब्राहिम भी जल्द ही फिल्मों में नजर आ सकते हैं। शादी के करीब 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि अमृता का व्यवहार उनके और उनके परिवार के प्रति बदल गया था। इसलिए तलाक का फैसला लेना पड़ा। बाद में सैफ और करीना एक-दूसरे के करीब आए और शादी कर ली। करीना से भी सैफ को दो बच्चे हैं।
इस शादी के बाद अमृता की बेटी सारा और बेटा इब्राहिम कई मौकों पर पटौदी फैमिली के साथ देखे गए हैं। हालांकि इन फंक्शनंस में अमृता कभी दिखाई नहीं दीं। कहा जाता है कि करीना कपूर आज तक अमृता सिंह से नहीं मिली हैं।
Updated on:
27 Sept 2021 03:12 pm
Published on:
23 May 2021 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
