29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने ठुकराई शाहरुख को यह सम्मान देने की मांग, बताई ये वजह

शाहरुख खान जामिया मिलिया के स्टूडेंट रहे हैं। वह यूनिवर्सिटी के Mass Communication Research Centre(MCRC) के स्टूडेंट रह चुके हैं।

2 min read
Google source verification
shahrukh khan

shahrukh khan

मानव संसाधन मंत्रालय ने देश की राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की ओर से शाहरुख खान को मानद उपाधि देने का मांग ठुकरा दी है। इस विषय पर मिनिस्ट्री का कहना है कि शाहरुख खान को एक दूसरी यूनिवर्सिटी से साल 2016 में मानद उपाधि दी जा चुकी है। इस वजह से उन्हें फिर से उपाधि नहीं दी जा सकती है।

मानद उपाधि देने की मांग पिछले साल जामिया यूनिवर्सिटी की टीम ने मंत्रालय को भेजी थी। मंत्रालय ने एक मीडिया हाउस की RTI के जवाब में बताया, 'शाहरुख को मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से 2016 में डॉक्टरेट मिल चुकी है, इसलिए हम इसके लिए तैयार नहीं हैं।'

शाहरुख खान जामिया मिलिया के स्टूडेंट रहे हैं। वह यूनिवर्सिटी के Mass Communication Research Centre(MCRC) के स्टूडेंट रह चुके हैं। हालांकि वह अपनी शॉर्ट अटेंडेस की वजह से वह आखिरी साल की परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे। बता दें कि किंग खान ने भी मानद उपाधि के लिए अपनी सहमति दे दी थी।