
ऋतिक के बर्थडे पर इमोशनल हुई उनकी एक्स वाइफ सुजैन, लिख डाला ये भावुक पोस्ट
बीते दिन ऋतिक रोशन ( hrithik roshan ) का जन्मदिन ( hrithik roshan birthday ) मनाया गया। इस मौके पर स्टार की एक्स- वाइफ सुजैन ( sussanne khan ) ने बड़े स्पेशल तरीके से ऋतिक को बर्थडे विश किया। उन्होंने बच्चों के साथ ऋतिक की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की।
सुजैन ( sussanne khan instagram ) ने इसके कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे ऋतिक रोशन...आप बेहद अद्भुत इंसान हैं। गौरतलब है कि तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन ( hrithik and sussanne ) अच्छे दोस्त हैं। सुजैन हमेशा ऋतिक के परिवार के लिए खड़ी रहती हैं।
अक्सर ऋतिक और सुजैन को पार्टी और इवेंट के दौरान साथ देखा जाता है। हाल ही न्यू ईयर के मौके पर भी दोनों अपने बच्चों के साथ लंबे वेकेशन पर गए थे।
ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल उनकी फिल्में 'सुपर 30' ( super 30 ) और 'वॅार' ( war ) रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने बॅाक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की।
Published on:
10 Jan 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
