28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन की EX सुजैन खान की शादी हुई पक्की, मां जरीन ने रिश्ते पर लगाई मोहर

Hrithik Roshan EX Sussanne Khan Marriage: सुजैन खान और अर्सलान गोनी लम्बे समय से रिलेशन में हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर सुजैन की मां ने बात की है। इन्होने कपल के शादी को लेकर भी मीडिया के सामने खुलकर बोला है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Jul 04, 2024

Hrithik Roshan EX Sussanne Khan Marriage

Hrithik Roshan EX Sussanne Khan Marriage

Hrithik Roshan EX Sussanne Khan Marriage: ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक ने उनको फैन्स को बड़ा झटका दिया था। इस तलाक के बाद ऋतिक, सबा आजाद को डेट कर रहे हैंओ। सुजैन, अर्सलान गोनी के साथ हैं। अब सुजैन की मां ने अपनी बेटी की जिंदगी में दूसरी बार प्यार आने पर बात की है।

सुजैन की मां ने बेटी की शादी पर बोलीं ये बात 

सुजैन और ऋतिक दोनों अब सिंगल नहीं हैं। सुजैन की मां जरीन खुश हैं कि उनकी बेटी को अच्छा लड़का मिला है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सुजैन के बॉयफ्रेंड के बारे में बात की। जरीन बोलीं, “अर्सलान ने लॉ की पढ़ाई की है और जम्मी की खानदानी पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखता है। वह एक्टिंग में भी इंट्रेस्टेड है, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं। उसका खानदान बहुत अच्छा है और मुझे खुशी है कि सुजैन और अर्सलान साथ में खुश हैं।”

यह भी पढ़े: सोनाक्षी सिन्हा- जहीर इकबाल के रिश्ते में आई दरार! पत्नी से दूर भागते दिखे शत्रुघ्न सिन्हा के दामाद

जरीन ने अर्सलान और सुजैन की शादी को लेकर बोला, “दोनों अपने करियर के लिए फोकस्ड हैं। आज के समय में आपको अगर किसी के साथ खुशी मिलती है तो आप लकी हैं। कोई नहीं जानता है कि आगे क्या हो जाए। आज जिंदगी वही है उसे जैसा आप बना लें। खुश और सेटल होने के लिए आपको शादी की जरूरत होती है, यह कहावत पुरानी हो चुकी है और अब इसका कोई मतलब नहीं। औरतें अब आजाद हैं और अपने फैसले खुद लेती हैं।”