scriptSussanne Khan के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने बरसाया प्यार, वीडियो में गले लगाते आए नजर | Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Birthday wishes boyfriend arslan goni video | Patrika News
बॉलीवुड

Sussanne Khan के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने बरसाया प्यार, वीडियो में गले लगाते आए नजर

Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Birthday: सुजैन खान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं अब ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें शानदार तरीके से विश किया। इसका वीडियो सामने आया है।

मुंबईOct 27, 2024 / 08:53 am

Priyanka Dagar

Sussanne Khan Birthday

Sussanne Khan Birthday

Sussanne Khan Birthday: ‘वॉर 2’ एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक साल 2013 में हुआ था। इसके बाद सुजैन खान की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी और वह ओटीटी एक्टर और अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में आ गईं। दोनों को साथ में काफी समय बीत चुका है। सुजैन और अर्सलान गोनी की जल्द शादी की खबरें भी आ रही हैं। दोनों साथ में कई इवेंट और पार्टी में नजर आते हैं। दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते। ऐसे में सुजैन खान ने शनिवार को अपना 49वां जन्मदिन मनाया। गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर अर्सलान गोनी ने सुजैन को अपना प्यार दिखाया। दोनों का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है।

सुजैन खान के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने किया वीडियो शेयर (Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Birthday)

सुजैन खान के जन्मदिन पर अर्सलान गोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने होने वाली पत्नी सुजैन खान को काफी स्पेशल फील करवाया है। वीडियो में सुजैन संग उनके कई खूबसूरत पल मौजूद हैं। इस वीडियो में अर्सलान कभी सुजैन को किस करते नजर आ रहे हैं तो कभी उन्हें अपने सीने से लगा रहे हैं तो कभी सुजैन उनकी गोद में बैठी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ अर्सलान ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय लव सुजैन…अब तक तुम्हें सब पता चल गया है। लव यू।’
यह भी पढ़ें

Pushpa 2 New Release Date: बदल गई ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट, इस दिन देगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक

सुजैन खान और अर्सलान गोनी के इस रोमांटिक वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट आ रहे हैं। कपल का ये वीडियो फैंस को पसंद आ रही है। फैंस ही नहीं स्टार्स भी सुजैन को जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर रिद्धिमा कपूर से लेकर बिपाशा बसु, मौनी राय तक ने कमेंट कर बधाई दी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sussanne Khan के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने बरसाया प्यार, वीडियो में गले लगाते आए नजर

ट्रेंडिंग वीडियो