
फाइटर से ऋतिक ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ा
Fighter Box Office: फाइचटर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण शानदार काम किया है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर तरण आदर्श के अनुसार 24.60 करोड़ का कलेक्शन कर बॉलीवुड की 10 फिल्मों को मात दी थी। एक बार फिर सामने आया है कि ऋतिक ने फाइटर फिल्म से अपनी खुद की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। आईये जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं...
ऋतिक ने फाइटर से तोड़े खुद की फिल्मों के रिकॉर्ड (Fighter Record Break)
बता दें, इस लिस्ट में जो सबसे पहले नाम आता है वो फिल्म है ऋतिक रोशन की ही अग्निपथ। जिसने पहले दिन 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसी के साथ ऋतिक ने अपनी एक और फिल्म सुपर 30 को भी फाइटर से हरा दिया है। सुपर 30 ने पहले दिन 11.83 करोड़ का बिजनेस किया था। साथ ही फैंस को दीवाना बनाने वाली फिल्म विक्रम वेधा भी इस लिस्ट में शामिल है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.58 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी।
फाइटर ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी छोड़ा पीछे (Fighter Box Office Collection)
ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल ने भी पहले दिन केवल 10.43 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ने पहले दिन सिर्फ 8 करोड़ कमाए थे। बता दें, फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन ने एक एयर फोर्स ऑफिसर का रोल अदा किया है। इसमें वह स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया बने हैं। साथ ही दीपिका ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ बन शानदार एक्टिंग की है।
Published on:
29 Jan 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
