
Hrithik roshan
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने कुछ समय पहले ही बेटी को जन्म दिया है। फिलहाल वह मदरहुड एन्जॉय कर रही है। समीरा के बेबी शावर की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। बेबी शावर में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई थीं। अब उन्होंने खुद के बारे में एक खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय पर वो हकलाती थीं।
स्पीच डिसऑर्डर की समस्या थी
एक चैट शो में समीरा ने बातचीत के दौरान बताया कि एक समय उन्होंने स्पीच डिसऑर्डर की समस्या का सामना किया। वह बात करते वक्त हकलाती थीं। उन्होंने बताया, 'मेरे हकलाने की समस्या के कारण, मैं दूसरों के सामने बोलने में संकोच करती थी। ऑडिशन के लिए जब मैं जा रही थी तो मैं सोच रही होती थी कि लोग मुझे जज करेंगे।'
ऋतिक ने दिया इस पर ध्यान
समीरा ने बताया कि इस समस्या से लडऩे में अभिनेता ऋतिक ने उनकी काफी मदद की। एक्ट्र्रेस ने बताया, ऋतिक ने मेरे हकलाने पर ध्यान दिया और मुझे एक किताब दी, जिसने मेरा जीवन बदल दिया। इस किताब ने मुझे अपने डर पर काबू पाने में मदद की। धीरे-धीरे, मैंने अपनी स्पीच में बदलाव देखना शुरू कर दिया। मैं एक स्पीच थेरेपिस्ट के पास भी गई और अपनी स्पीच पर काम करना शुरू किया। ऋतिक का उस किताब के लिए जितना शुक्रिया अदा किया जाए उतना कम है। वो किताब आज भी मेरे पास है।
फोटोशूट हुआ था वायरल
बता दें कि समीरा ने 12 जुलाई को बेटी नायरा को जन्म दिया। इससे पहले समीरा को एक बेटी भी है। प्रेग्नेंसी के दौरान समीरा का अंडरवाटर फोटोशूट खूब वायरल हुआ था। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिलहाल बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है।
Updated on:
22 Aug 2019 05:14 pm
Published on:
21 Aug 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
