8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 2 में ऋतिक रोशन बनेंगे देव! एक्टर ने बातों- बातों में कर डाया खुलासा

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' (Brahmastra) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फैंस में इसका क्रेज कम नहीं हो रहा है। पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए अयान मुखर्जी ने दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 27, 2022

 hrithik roshan may be part of brahmastra 2 as dev

hrithik roshan may be part of brahmastra 2 as dev

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म की सफलता से सभी खुश हैं। फिल्म आज भी बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद अयान मुखर्जी ने दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस ने तरह तरह के कयाय लगाने शुरू कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2- देव' की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द होगी। फैंस कयास लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर दूसरे पार्ट में देव के किरदार में कौन नजर आएगा। बीच में देव का रोल रणवीर सिंह और अमृता का किरदार दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था।

इसके साथ ही ऋतिक रोशन का नाम भी चर्चा में आया था, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब ऋतिक रोशन इसपर मोहर लगाते हुए दिखे हैं। हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान देव के किरदार को लेकर ऋतिक रोशन ने हिंट दिया है।

यह भी पढ़ें- क्या Brahmastra में किंग खान ही हैं 'देव'?

है। बातचीत के दौरान ऋतिक से ब्रह्मास्त्र में काम करने की खबरों के बारे में पूछा गया और इसके साथ ही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर भी उनका नाम सामने आ रहा था तो इस बारे में भी कन्फर्म किया गया तो इस पर एक्टर ने कहा, 'क्या हो रहा है? कुछ नहीं हो रहा। मेरी अगली फिल्म फाइटर है। इसके बाद दूसरों के बनने की संभावना है जिनके बारे में आपने बात की थी। फिंगर्स क्रॉस्ड।'

अब ऋतिक ने कुछ कन्फर्म तो नहीं किया, लेकिन उनके इस बयान से फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद वह ही अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे। वहीं एक दिन पहले देव के किरदार के लिए शाहरुख खान का नाम भी सामने आया था।

शाहरुख की शर्टलेस फोटो देखने के बाद फैंस में बहस शुरू हो गई थी। फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra 2) में देव का किरदार रणवीर सिंह या ऋतिक रोशन नहीं, बल्कि खुद शाहरुख खान निभाएंगे। लोगों का कहना था कि 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान ने साइंटिस्ट मोहन भागर्व का रोल निभाया था और वे वानरास्त्र भी थे। हालांकि सच क्या है ये तो अभी किसी को पता नहीं है।

शाहरुख फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए हैं। फिल्म में उन्हें ब्रह्मास्त्र के रखवालों में से एक दिखाया गया है। शाहरुख को इसमें वानर अस्त्र की शक्ति प्रदान होती है। वहीं ऋतिक की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो विक्रम वेधा में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में हैं। यह एक एक्शन क्राइम फिल्म है जिसे पुष्कर और गायत्री ने डायरेक्ट किया है। इसके बाद ऋतिक फिल्म फाइटर में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- जब देवानंद के काले कोट पहनने पर कोर्ट को लगाना पड़ा था बैन