9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब नर्मदा नदी के मगरमच्छों ने ऋतिक रोशन को मुश्किल में डाला, जानें पूरा मामला

12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई ‘मोहेंजो दारो’ फिल्म ऋतिक की यादगार फिल्मों में से एक है। आशुतोष और ऋतिक की इस फिल्म को कई बार विवादों का सामना भी करना पड़ा था।

2 min read
Google source verification
Hrithik Roshan Mohenjo Daro Controversy over Narmada river crocodile

Hrithik Roshan

नई दिल्ली। Hrithik Roshan Mohenjo Daro Controversy : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ‘मोहेंजो दारो’ (Mohenjo Daro) फिल्म में ग्रीक एक्टर के रुप में गजब की परफॉर्मेंस दी थी। 12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई ‘मोहेंजो दारो’ फिल्म ऋतिक की यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के कई सीन आज भी दर्शकों के दिलो दिमाग में तरोताजा है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में कई एक्सपेरिमेंट किए गए थे। सिंधु घाटी सिविलाइजेशन को दिखाने के लिए आर्कियोलॉजिस्ट के साथ कई दौर की मीटिंग हुई थी। इसके बाद भी आशुतोष और ऋतिक की इस फिल्म को विवादों का सामना भी करना पड़ा था।

तीन साल तक रिसर्च की गई थी

दरअसल आशुतोष गोवारिकर ने ‘मोहेंजो दारो’ फिल्म की कहानी से न्याय करने के लिए तीन साल तक रिसर्च की गई थी। फिल्म के सेट और लाइफस्टाइल को ठीक से फिल्माने के लिए प्रोफेसर जोनाथन मार्क केनोयर (Professor Jonathan Mark Kenoyer) को बुलाया था जो हड़प्पा सिविलाइजेशन के एक्सपर्ट थे। फिल्म की लोकेशन को लेकर भी आशुतोष ने कई जगह विजिट किया तब कहीं जाकर स्क्रीन पर प्राचीन समय को दिखा पाने में कामयाब हुए थे।

आशुतोष ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कई जगह गया लेकिन कोई जगह सिंघु घाटी की सभ्यता दिखाने के लिए ठीक नहीं लग रही थी। इसके बाद हमारी तलाश मध्यप्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट पर आकर पूरी हुई। करीब 4 हजार साल प्राचीन सभ्यता को फिल्मी पर्दे पर दिखाने की खोज हमारी यही आकर खत्म हुई थी।

नर्मदा नदी को प्रदूषित करने का आरोप

जबलपुर के भेड़ाघाट में नर्मदा नदी का तट हूबहू सिंधु नदी जैसा बनाया गया। लेकिन 2015 में जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो, उस वक्त काफी विवाद भी हुआ हो गया था। ऋतिक रोशन और मगरमच्छों के साथ फाइटिंग सीन के कारण आशुतोष पर नर्मदा नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगा था।

दरअसल, फिल्म के स्क्रीन पर ऋतिक को मगरमच्छों से भिड़ते देख दर्शक स्तब्ध रह गए थे, लेकिन वो असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल मगरमच्छ थे। लेकिन नदी में खून बहता दिखाया गया था। जिसे देखते हुए पर्यावरण प्रेमियों ने इसके केमिकल की वजह से नदी के पॉल्यूटेड होने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: जब शूटिंग के बीच धर्मेंद्र ने अचानक हेमा मालिनी से पूछा- आप मुझसे प्यार करती हैं?, ड्रीम गर्ल ने यूं दिया था जवाब

धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध बताया गया

वहीं, कुछ इसे धार्मिक आस्था से भी जोड़ रहे हैं। नर्मदा नदी को मकरवाहिनी भी कहा जाता है यानी वह मगरमच्छ की सवारी करती हैं। ऐसे में नर्मदा नदी में ऐसा सीन शूट करना जिसमें मगरमच्छ को मारा गया, लोगों की धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध बताया गया था।

बता दें कि ऋतिक रोशन के अलावा इस फिल्म में कबीर बेदी, पूजा हेगड़े, अरुणोदय सिंह ने भी शानदार काम किया था। इस फिल्म का संगीत सिनेमाघर में सम्मोहन क्रिएट करने में कामयाब रहा था। फिल्म के गानों को जावेद अख्तर ने लिखा और संगीत ए आर रहमान ने दिया था।

यह भी पढ़ें: कपिल के साथ फिल्म करने को तैयार हुए अक्षय कुमार, पर शर्त सुनकर हैरान रह गए कॉमेडियन!