जब नर्मदा नदी के मगरमच्छों ने ऋतिक रोशन को मुश्किल में डाला, जानें पूरा मामला
Published: Nov 08, 2021 03:17:00 pm
12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई ‘मोहेंजो दारो’ फिल्म ऋतिक की यादगार फिल्मों में से एक है। आशुतोष और ऋतिक की इस फिल्म को कई बार विवादों का सामना भी करना पड़ा था।


Hrithik Roshan
नई दिल्ली। Hrithik Roshan Mohenjo Daro Controversy : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ‘मोहेंजो दारो’ (Mohenjo Daro) फिल्म में ग्रीक एक्टर के रुप में गजब की परफॉर्मेंस दी थी। 12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई ‘मोहेंजो दारो’ फिल्म ऋतिक की यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के कई सीन आज भी दर्शकों के दिलो दिमाग में तरोताजा है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में कई एक्सपेरिमेंट किए गए थे। सिंधु घाटी सिविलाइजेशन को दिखाने के लिए आर्कियोलॉजिस्ट के साथ कई दौर की मीटिंग हुई थी। इसके बाद भी आशुतोष और ऋतिक की इस फिल्म को विवादों का सामना भी करना पड़ा था।