14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hrithik Roshan की मां को पसंद आया होने वाली रूमर्ड बहू Saba Azad का ये अंदाज, फोटो पर कमेंट कर दी हरी झंडी

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) को लेकर काफी चर्चाओं में छाए हुए हैं. इसी बीच सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो साझा की है, जिसपर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन (Pinki Roshan) ने कमेंट किया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 18, 2022

hrithik_roshan_mother_commented_on_saba_azad_photo.jpg

Hrithik Roshan की मां को पसंद आया होने वाली रूमर्ड बहू Saba Azad का ये अंदाज

इन दिनों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी अपकमिंग फिल्मों के साथ-साथ अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अपने रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों आज कर साथ में हैंगआउट करते नजर आ ही जाते हैं. इसके अलावा सबा का उनके घर भी आना-जाना लगा रहता है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. कुछ समय पहले सबा आजाद की एक वीडियो पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने कमेंट किया था, जो जमकर वायरल हुआ था.

वहीं हाल में भी सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक करल की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनका टॉम बॉय नजर आ रहा है. सबा की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सबा की इस फोटो पर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन (Pinki Roshan) ने कमेंट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही इस कमेंट के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के रिश्तों को उनकी मां की ओर से हरी झंडी मिल गई है.

यह भी पढे़ं: शादी के बाद ये बड़े सितारें मना रहे अपनी पहली होली, खूबसूरत फोटो-वीडियो कर रहें शेयर

सबा आजाद की इन फोटो पर कमेंट करते हुए ऋतिक रोशन की मां लिखती हैं 'ये बहुत क्यूट है, एक फोटो जो हेपबर्न के काफी करीब है'. वहीं इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए सबा लिखती हैं 'थैंक्यू पिंकी आंटी'. ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने सबा आजाद की फोटो पर कमेंट में जिसी हेपबर्न का नाम किया है वो एक ब्रिटिश एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न थी, जो अपने समय में काफी खूबसूरत हुआ करती थी. उनका हेयरस्टाइल बिल्कुल ऐसा ही हुआ करता था.

वहीं अगर ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा वे फिल्म 'फाइटर' में भी दीपिका पादुकोण के साथ एक्शन सीन करते नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी. वहीं अगर सबा आजाद के बारे में बात करें तो वो एक बेहतरीन म्यूजिशियन हैं, लेकिन पिछले दिनों वो रॉकेट बॉएज नाम की वेब सीरीज में नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें: जब एयर होस्टेस पर आया था राजकुमार का दिल, लेकिन घर में थी इस चीज सख्त मनाही