
वॉर 2 का BTS वीडियो आया सामने
Hrithik Roshan War 2 BTS Video: फिल्म 'फाइटर' के बाद ऋतिक रोशन की नई फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में खुद एक्टर ने स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए 'वॉर 2' का BTS वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
बता दें, ऋतिक रोशन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपनी स्टाइलिस्ट के साथ चल रहे हैं और खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं उस वीडियो में स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया भी है उन्ही को एक्टर ने विश कर लिखा- अनसुनी चीजों को पर्दे पर लाने के लिए धन्यवाद, आपका आने वाला साल सुपरसोनिक हो! प्यार।
ऋतिक रोशन और स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ काफी समय से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। वह एक्टर के लुक से शानदार जादू चलाती है। इससे पहले बैंग बैंग , वॉर और अब वॉर 2 जैसी फिल्मों में भी ऋतिक के साथ काम किया हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक एजेंट कबीर की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी।
Published on:
27 Feb 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
