14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

War 2 का ऋतिक रोशन ने BTS वीडियो किया शेयर, फैंस को आ रहा पसंद

Hrithik Roshan War 2 BTS Video: ऋतिक रोशन ने अपनी नई फिल्म 'वॉर 2' का BTS वीडियो शेयर किया है। जो फैंस का काफी पसंद आ रहा है।    

less than 1 minute read
Google source verification
hrithik_roshan_new_movie_war_2_bts_video_share_on_instagram__.jpg

वॉर 2 का BTS वीडियो आया सामने

Hrithik Roshan War 2 BTS Video: फिल्म 'फाइटर' के बाद ऋतिक रोशन की नई फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में खुद एक्टर ने स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए 'वॉर 2' का BTS वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

बता दें, ऋतिक रोशन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपनी स्टाइलिस्ट के साथ चल रहे हैं और खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं उस वीडियो में स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया भी है उन्ही को एक्टर ने विश कर लिखा- अनसुनी चीजों को पर्दे पर लाने के लिए धन्यवाद, आपका आने वाला साल सुपरसोनिक हो! प्यार।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, अनोखा है सफर

ऋतिक रोशन और स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ काफी समय से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। वह एक्टर के लुक से शानदार जादू चलाती है। इससे पहले बैंग बैंग , वॉर और अब वॉर 2 जैसी फिल्मों में भी ऋतिक के साथ काम किया हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक एजेंट कबीर की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी।