
कौन है ब्रह्मास्त्र 2 में 'देव' का किरदार निभाने वाले विजय देवरकोंडा: photo patrika
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स फिल्म के दूसरे भाग यानी 'ब्रह्मास्त्र 2' (Brahmastra 2) की तैयारियों में लग चुके हैं। आने वाले पार्ट में फिल्म में कई नए किरदार नजर आने वाले हैं, जिनको लेकर मेकर्स की खोज जारी है। इसी बीच फिल्म में 'देव' का किरदार निभाने के लिए मेकर्स ने कई बड़े नामों पर चर्चा की, जिनमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कन्नड़ स्टार यश (Yash) का भी नाम शामिल था, लेकिन आखिर में फिल्म के मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को इस किरदार के लिए अपरोच किया है।
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद स्टार के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सामने आ रही खबरों की माने तो फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) 'ब्रह्मास्त्र' के अगले भाग में विजय को देव के किरदार में दुनिया के सामने ला सकते हैं। इस फिल्म से जुड़े एक सुत्र की बात माने तो उन्होंने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र फ्रैंचाइज़ी को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है'।
साथ ही उनका कहना है कि 'हां, तीन एक्टर्स से संपर्क किया गया था, लेकिन अब करण विजय को लेने की सोच रहे हैं'। करण जौहर फिल्म 'लाइगर' (Liger) में भी विजय देवरकोंडा के साथ काम कर चुके हैं तो, ऐसे में ये आश्चर्य की बात नहीं होगी कि वो अपनी एक ब्लॉकबस्ट फिल्म के अगले पार्ट के लिए विजय देवरकोंडा को चुन रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 'करण को इस किरदार को लेकर विजय से काफी उम्मीदें भी हैं'।
यह भी पढ़ें: इस फिल्म से वापसी करने जा रहीं Kajol, जानें कब होगा ट्रेलर रिलीज?
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद विजय देवरकोंडा के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हालांकि, एक्टर और उनकी टीम की ओर से या 'ब्रह्मास्त्र' की टीम की ओर ये अभी इस तरह की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस ये जानने को बेताब हैं कि फिल्म में देव के किरदार में कौन नजर आने वाला है। साथ ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
साथ ही फिल्म के एक और किरदार 'अमृता' की बात करें तो, उसके लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आ रहा है, जिनकी एक हल्की सी झलक फिल्म के पहले पार्ट में भी देखने को मिली थी। इसी बीच फिल्म के मेन लीड कैरेक्टर शिव और ईशा यानी आलिया-रणबीर माता-पिता बन चुके हैं। इसी फिल्म के सेट पर दोनों मिले थे, जिसके बाद दोनों ने इसी साल शादी की थी और अब दोनों एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में कभी नहीं हुई ऐसी हिंसा!
Updated on:
11 Jul 2025 05:41 pm
Published on:
10 Nov 2022 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
