
Hrithik and Katrina
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वॉर' के प्रमोशन में जुटे हैं। वहीं कैटरीना कैफ भी अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। बता दें कि ऋतिक और कैटरीना ने साथ में 'बैंग बैंग' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक इवेंट के दौरान ऋतिक ने कैटरीना को मजदूर कह दिया। दरअसल कैटरीना हाल मेें एक इवेंट में पहुंची थीं। वहीं ऋतिक इस इवेंट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा बने हुए थे।
इवेंट के दौरान उन्होंने कैटरीना के बारे में कहा, 'मैं अक्सर कैटरीना को यह बात कहता हूं और वह इसे अपनी बेइज्जती भी मान लेती है, लेकिन मैं यह बात पूरे सम्मान और उसकी तारीफ करने के लहजे से कहता हूं। मैं कैटरीना को एक 'मजदूर' कहता हूं। वह हमारे बीच में एक सबसे बेहतरीन कर्मचारी है।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'वह सिर्फ बहार से ही हॉट और इतनी खूबसूरत नजर आती है, लेकिन कहीं न कहीं भीतर से वह मजदूर है। वह अंदर से एक ऐसी शख्स है जो अपने काम में जमकर मेहनत करती है।' ऋतिक ने कहा कि कैटरीना इतनी मेहनती है उसके साथ काम करना मेरे लिए बहुत आसान हो गया।'
Published on:
08 Sept 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
