
Hritik Roshan
नई दिल्ली। कलाकार को अपने अभिनय से बेहद ही प्यार होता है। कला को लेकर उसमें एक अलग ही पागलपन होता है। हर एक्टर की जिंदगी में उसकी कोई ना कोई फेवरेट कहानी होती है। जिसे वो पर्दे पर कई बार भी करें तो सुधार के साथ और खूबसूरत बनाता चला जाता है। ऐसे में जब बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन ( Hritik Roshan ) से उनकी फेवरेट फिल्मों को लेकर पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिलें तो वो कौन-सी फिल्मों में वापस काम करना पंसद करेंगे?
ऋतिक ने तुरंत सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ ( Zindegi Milegi Na Dubara ) और ‘धूम 2’ ( Dhoom 2 ) को फिर से करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘धूम 2’ एक्शन का एक जबरदस्त पैकेज था। जिसे करने में उन्हें काफी मज़ा आया। वहीं फिल्म ‘जिंदगी मिलेग ना दोबारा’ में उनका किरदार ऐसा था जो अपने दोस्तों के साथ जिंदगी में हर नामुमकिन काम को करना था। ऋतिक ने ये भी बताया कि इन दोनों ही फिल्मों में बड़ी स्टारकॉस्ट थी। वो सभी उनके काफी दोस्त और परिवार जैसे है। ऐसे में शूटिंग करते हुए बेहद ही मज़ा आता है। मुझे मौका मिला तो फिर से इन फिल्मों में काम करना चाहूंगा। बता दें ऋतिक रोशन की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। धूम 2 की सफलता के बाद इस फिल्म के कई पार्ट्स बनाए गए। जो सभी सफल रहे। फिल्म जिंदगी मिलेगी ना दोबारा की बात करें तो ये फिल्म तीन दोस्तों पर आधारित थी। ये फिल्म युवाओं को काफी पसंद आई थी।
हिंदी सिनेमा जगत में ऋतिक रोशन अपने कई खूबियों की वजह से जाने जाते हैं। उनका डांस टैलेंट तो किसी से छुपा नहीं है। वहीं उनकी दमदार एक्टिंग के भी लोग जबरदस्त फैन हैं। खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन जल्द ही हॉलीवुड में एंट्री मार सकते हैं। अब ये देखना बहुत ही मजेदार होगा कि ऋतिक हॉलीवुड की किस फिल्म में अपना जादू दिखाएंगे।
Published on:
22 Mar 2020 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
