
जल्द हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे ऋतिक रोशन
नई दिल्ली। 'कहो ना प्यार है' ( Kaho Na Pyar Hai ) से डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन ( Hritik Roshan ) अब हॉलीवुड की ओर चलने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां जानकारी के मुताबिक हॉलीवुड की टैलेंट एंजेसी 'The Gersh' ऋतिक की मदद करेंगी। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी खुश हैं। वैसे भी ऋतिक के लुक और बॉडी को देखकर लगता ही है कि वो हॉलीवु़ड में भी अपनी फिल्मों से आग लगा सकते हैं।
View this post on InstagramThe calm before the storm? Cause the real #War is just about to begin.
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
Gresh Agency की बात करें तो ये हॉलीवुड की सबसे पुरानी फर्म्स में से एक हैं। ऋतिक की हॉलीवुड में एंट्री पर सबकी नज़र है कि आखिर किस किरदार में ऋतिक अपना हॉलीवुड डेब्यू करेंगे। वहीं ऋतिक की मैनेजर के मुताबिक इस बार ऋतिक अपनी सारी हदों को पार करने वाले हैं। उनका कहना है कि Gresh संग ऋतिक की पार्टनरशिप के जरिए एक नए विजन को पूरी दुनिया तक ले जाएंगे। अपने टैलेंट की वजह से हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं। वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं।
हाल ही में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'वार' ( War ) और 'सुपर 30' ( Super 30 ) दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस हो या फिर लोगों के दिलों पर जमकर धमाल मचाया। वैसे बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) भी हॉलीवुड में डेब्यू कर चकुी है। यहां तक दोनों को काफी सफलता भी हासिल हुई है। आज दोनों बॉलीवुड और हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं।
Published on:
28 Feb 2020 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
