scriptI am leaving nothing for Rekha, Mukesh written in his suicide note | ‘मेरी प्रॉपर्टी में से रेखा को कुछ नहीं मिलेगा’, जानें रेखा के पति ने और क्या लिखा था अपने सुसाइड नोट में | Patrika News

‘मेरी प्रॉपर्टी में से रेखा को कुछ नहीं मिलेगा’, जानें रेखा के पति ने और क्या लिखा था अपने सुसाइड नोट में

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2021 06:28:16 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा 67 साल की हो गई हैं। जितनी चर्चा फिल्मों में उनके दमदार अभिनय की होती है, उतने ही किस्से और गॉसिप निजी जीवन को लेकर भी सिनेप्रमियों की जुबान पर रहते हैं।

rekha_.jpg
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा (Rekha) आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं । एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपने 60s में हैं लेकिन क्या ऐसा लगता है कि यह सही उम्र है? वह इस उम्र में भी जवां और फिट दिखती हैं। फिटनेस के मामले में वह तमाम नई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। रेखा की फिटनेस और उनकी ग्लोइंग स्किन का राज जानने के लिए हर कोई बेताब है क्योंकि कौन नहीं चाहता कि उनकी स्किन और बाल भी रेखा की तरह एजलेस दिखें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.